Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही बनती शाहपुर मंदिर की भव्यता

    लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शाहपुर लपटा में स्थित भंवभावनी

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 03 Aug 2022 10:53 PM (IST)
    Hero Image
    देखते ही बनती शाहपुर मंदिर की भव्यता

    देखते ही बनती शाहपुर मंदिर की भव्यता

    शिव मंदिर शाहपुर लपटा लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर शाहपुर लपटा में स्थित भवं भवानी शिव मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। क्षेत्र ही नहीं, आसपास जिलों के श्रद्धालु भी जलाभिषेक करने आते हैं। सावन में प्रतिदिन मेले जैसा नजारा दिखता है। मंदिर की सुंदरता देखने लायक होती है। इतिहास करीब दो दशक पूर्व मंदिर की स्थापना पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी ने की थी। धीरे-धीरे इसको भव्य रूप प्रदान किया गया। इस कदर खूबसूरत बनाया गया है कि श्रद्धालु भव्यता निहारते रहते हैं। सुबह भोले बाबा का शृंगार किया जाता है। बाहर नंदी की विशाल प्रतिमा स्थापित है, जिसका मुख मंदिर की तरफ है। विशेषता मंदिर परिसर में देश के प्रमुख स्थानों पर स्थित ज्योतिर्लिंगों केदारनाथ, महाकालेश्वर, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, मल्लिकार्जुन, सोमनाथ, बैजनाथ (देवघर), रामेश्वरम, नागेश्वरम, विश्वनाथ, ओमकारम, मल्लेश्वरम के स्वरूप स्थापित किए गए हैं। इससे लोगों को यहां भगवान शिव के सभी स्वरूपों का दर्शन एक साथ हो जाता है। तैयारियां सावन शुरू होने से पूर्व ही मंदिर को सजाया-संवारा जाता है। महीने भर प्रतिदिन मंदिर में रुद्राभिषेक, ऊं नम: शिवाय का जाप होता है। इस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़िये जलाभिषेक और विश्राम करते हैं। उनकी रहने व भोजन की व्यवस्था डा. मुकेश करते हैं। ऐसे पहुंचें जिला मुख्यालय से रोडवेज बसों व अन्य संसाधनों से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। शाहपुर लपटा में उतरकर मंदिर तक पैदल ही जाया जा सकता है। -यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था मंदिर प्रशासन करता है। प्रत्येक दिन रुद्राभिषेक किया जाता है। कांवड़ियों के रहने व प्रसाद की व्यवस्था की जाती है। विनय कुमार तिवारी, पुजारी -मंदिर परिसर में सुख-शांति की अनुभूति होती है। आरती विशेष होती है, जिसमें क्षेत्र के लोग शामिल हैं। यहां आयोजित होने वाले भंडारे में सभी का सहयोग रहता है। सूरज शुक्ल, श्रद्धालु

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें