Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 से 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी मरुधर एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 11:14 PM (IST)

    सुलतानपुर : जयपुर में नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते अगस्त में 15 दिन का मेगा यातायात ब्लॉक लिया गया है

    11 से 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी मरुधर एक्सप्रेस

    सुलतानपुर : जयपुर में नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते अगस्त में 15 दिन का मेगा यातायात ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसी क्रम में रेलवे प्रशासन ने वाराणसी-जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस के सात फेरों को अगले महीने निरस्त कर दिया है। सप्ताह में छह दिन यह गाड़ी स्थानीय जंक्शन से होकर गुजरती है। रेलवे के इस फैसले से ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके सैकड़ों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर मध्य रेलवे (प्रयागराज) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को सुलतानपुर के रास्ते वाराणसी से जोधपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 14863 मरुधर एक्सप्रेस 16 व 18 अगस्त को कैंसिल रहेगी। जबकि सोमवार, बुधवार व शनिवार को वाया सुलतानपुर संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी 11, 16, 20, 23 व 25 अगस्त को निरस्त कर दी गई है।

    प्रयाग घाट-फैजाबाद पैसेंजर 31 जुलाई को रद

    इलाहाबाद-प्रयाग घाट स्टेशनों के बीच रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के चलते 29 जुलाई से एक अगस्त तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। जिसकी वजह से 31 जुलाई को ट्रेन संख्या 54371/72 प्रयाग घाट-फैजाबाद-प्रयाग घाट पैसेंजर का संचालन रद कर दिया गया है। इस गाड़ी से बड़ी तादाद में दैनिक यात्री सफर करते हैं, जिन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। गंतव्य को जाने के लिए उन्हें दूसरी ट्रेनों व परिवहन के अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप