Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में ममेरे भाई की हत्या, मामूली सी बात पर टोका तो कुल्हाड़ी से काट डाला; आरोपी गिरफ्तार

    सुलतानपुर के धर्मदासपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना में एक युवक ने अपने मामा के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    युवक ने ममेरे भाई की हत्या कर दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां एक सनकी युवक ने अपने मामा के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणो ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। थाना अध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक कूरेभार के धर्मदासपुर में बुआ के बेटे रजनू ने अपने मामा के बेटे गुलफान की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना सुबह के समय बाग में हुई, जहां गुलफाम बैठा हुआ था। ग्रामीणो के अनुसार, आरोपी रजनू पुत्र जयसू कुल्हाड़ी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आज निकला था।

    इस बीच गुलफान पुत्र स्वर्गीय भोकन ने उसे टोका था। जिस पर रजनू ने विवाद खड़ा कर दिया। आपा खोए रजनू ने गुलफान के चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से भागने लगा।

    ममेरे भाई की कर दी हत्या

    घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत,थाना अध्यक्ष कूरेभार शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी रजनू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने देवरिया में पुलिस टीम पर हमला बोला था।

    मृतक गुलफान अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धर्मदासपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

    थाना अध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। परिवार से तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव का फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- पानीपत के आर्यन मर्डर केस में बड़ा खुलासा, प्रॉपर्टी हड़पने के लिए ताऊ के बेटे ने अमेरिका से करवाई थी हत्या