Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: सुबह सैर पर निकले किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, गांव में छाया मातम

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    सुलतानपुर के चांदा में बुधवार सुबह एक किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा तब हुआ जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। युवराज बरनवाल नामक यह किशोर मार्निंग वाक पर निकला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवराज अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण

     संवाद सूत्र, जागरण, चांदा (सुलतानपुर)। बुधवार की सुबह सैर पर निकले एक किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा नगर पंचायत कोइरीपुर के रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ, जब किशोर रेलवे लाइन पार कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला पंतनगर, कोइरीपुर निवासी युवराज बरनवाल उर्फ युग पुत्र स्व. ऋषि कुमार बरनवाल सुबह अपने घर से मार्निंग वॉक पर निकला था। रेलवे स्टेशन के पास वह जैसे ही रेल पटरी पार कर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर जा रहे थे, तभी सुलतानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से युवराज की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चांदा कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    युवराज माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उसकी तीन बहनें हैं। कुछ वर्ष पूर्व वर्ष 2016 में युवराज के पिता ऋषि कुमार बरनवाल की कानपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता की असमय मौत के बाद युवराज ही मां रीमा देवी का एकमात्र सहारा था। अब बेटे की मौत से सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।