Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में अनियंत्रित कार ने मचाई तबाही, बाइक को धक्का देते बाजार आई बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

    Sultanpur Accident News सुल्तानपुर में एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर सब्जी खरीदने जा रही बुजुर्ग महिला को अपनी चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 14 Sep 2024 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    बुजुर्ग महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले

    संवाद सूत्र, जयसिंहपुर (सुल्तानपुर)। शनिवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को क्षत्रिग्रस्त करते हुए आगे जाकर सब्जी खरीदने बाजार आई बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मारते हुए आगे लकड़ियों में फस गयी जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मौजूद लोगों ने चालक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि सेमरी महमूदपुर निवासी अधिवक्ता प्रवीन श्रीवास्तव अपनी कार से सेमरी कस्बे में जा रहे थे। जयसिंहपुर खुर्द गांव निवासी रमाकांत पांडेय बाइक से सेमरी- बिरसिंहपुर सड़क मार्ग पर बाइक खड़ी कर दवा लेने गए थे। 

    अधिवक्ता की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई।

    सब्जी खरीदने गई थी बुजुर्ग

    पीड़ित रमाकांत पांडेय कार चालक प्रवीन श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग कर रहे थे तभी भगे कार चालक  द्वारा सेमरी के महुवरिया कस्वे में भेवापर निवासिनी नीलम अपनी मां शोभावती  के साथ सेमरी बाजार सब्जी लेने आई थी नीलम में अपनी मां शोभावती को सिसौडा महुआरिया नहर पुलिया के पास वैठा खुद सब्जी खरीदने चली गयी।

    इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो चालक ने शोभावती को जोरदार टक्कर मार दी चपेट में आकर शोभावती गंभीर रूप से घायल हो गई व कार आगे गजी लकड़ियों में फंस गयी वहां मौजूद लोग घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पहुंची एम्बुलेंस महिला को लेकर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज चली गयीं जहां चिकित्सकों ने भी महिला को मृत घोषित कर दिया।

    लोगों ने की चालक की पिटाई

    मौजूद लोगों ने वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक की पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कार चालक को अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अधिवक्ता प्रवीन श्रीवास्तव पूरी तरह से नशे में धुत थे वह कार को चलाते समय होश में नही थे। मालूम हो कि प्रवीन श्रीवास्तव दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर में अधिवक्ता हैं ।

    यह भी पढ़ें- यूपी के सीतापुर में बिजली संकट, चार दिन से 423 गांव के लोग अंधेरे में; SDO व JE नहीं उठा रहे फोन