संक्रमण काल में भी जाम से उबर नहीं पा रहा शहर
वायरस को लेकर बेफिक्र लोगों की बाजार में भीड़ काफी बढ़ गई है। हालात यह हैं कि जाम खुलवाने के लिए यातायात कर्मियों को जुझना पड़ता है। ...और पढ़ें

सुलतानपुर : कोराना का खतरा अभी टला नहीं फिर भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं। सोमवार को नगर की सड़कों पर लगने वाला जाम इस बात का गवाह है। हर तरफ पैदल से लेकर दोपहिया चार पहिया वाहनों का जमावड़ा लगा रहा, पुलिस को भी जाम से निजात दिलाने के लिए दिनभर पसीना बहाना पड़ा।
यूं तो सुलतानपुर नगर में जाम की समस्या पुरानी है। जब स्कूल कॉलेज खुले होते हैं तो लोग घंटों जाम से जूझते हैं पर इन दिनों जहां कोरोना संक्रमण फैला हुआ और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने व भीड़भाड़ में जाने से बचने की अपील शासन कर रहा है। बावजूद इसके सोमवार को नगर में लोगों का रेला रहा। दोपहर तक बस अड्डे से लेकर कलेक्ट्रेट, डाकखाना चौराहा, शाहगंज चौराहा, बाधमंडी चौराहा व दरियापुंर तिराहे तक जाम की स्थिति बनी रही। उधर सब्जी मंडी व अस्पताल चौराहे पर लोग दिनभर जाम से जूझते रहे। डाकखाना चौराहे से लालडिग्गी चौराहे तक तक वाहन रेंगते नजर आए। इस जाम में फंसे राहगीर भीषण उमस व चटक धूप में परेशान रहे। वहीं हाइवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते पयागीपुर चौराहे पर भी दिन भर जाम की स्थित बनी रही। सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड को लगाया गया है। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन चालक भी यातायात नियमों का अनुपालन करें तो जाम से राहत मिल सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।