देर रात युवक की पीटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस, आशनाई से जोड़कर देखा जा रहा मामला
सुल्तानपुर के शिवगढ़ कोतवाली क्षेत्र के औझी गांव में सोमवार देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को फेंककर फरार हो गए। मृतक की पहचान आकाश मिश्रा के रूप में हुई है। सुबह घटना की जानकारी होने पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। शिवगढ़ कोतवाली के औझी गांव में सोमवार की देर रात युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को फेंक कर भाग गए। सुबह इसकी जानकारी होते ही मौके पर तीन थानों की पुलिस व अधिकारी पहुचे हैं।
भदैंया के शिवगढ़़ थाने के औझी गांव में सोमवार की देर रात युवक की गांव के बाहर पीट पीट कर हत्या कर दी गयी तथा शव लहूलुहान छोड़कर अपराधी भाग गए। मृतक की पहचान गांव निवासी आकाश मिश्रा 23 निवासी औझी गांव के रूप में हुई है।
औझी गांव अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर अमेठी जिले के रामगंज बाजार के निकट हैं औझी गांव भदैया का अमेठी जिले से सटा गांव है। घटना की जानकारी सुबह होने पर कई थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंची है।
देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र, शिवगढ़ एसओ पंडित त्रिपाठी और लंभुआ सीओ अब्दुस सलाम सहित पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे है। युवक की पीट-पीट कर हत्या की गयी है, जिससे पूरा शरीर रक्तरंजित है और घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून गिरा है।
सनसनीखेज वारदात से इलाके में सुबह जानकारी होते ही अफरातफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। घटना को प्रथम दृष्टया आशनाई से जोड़कर देखा जा रहा है। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम बोले, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।