सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर आरओबी पर फिर हादसा, पिलर से टकराई मिनी ट्रक... दो लोग घायल
सुलतानपुर-वाराणसी फोरलेन पर हनुमानगंज आरओबी के निर्माण में एक मिनी ट्रक बोल्डर से टकरा गई जिससे चालक और खलासी घायल हो गए। महाराष्ट्र से कोलकाता जा रही ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन हाइवे के निर्माणाधीन हनुमानगंज रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार की रात एक बजे वाराणसी की ओर जा रही मिनी ट्रक बोल्डर से टकरा गयी । जिसमे चालक व खलासी को चोटे आई है।
सोमवार की देर रात करीब डेढ बजे महाराष्ट्र के वीड शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से बिजली वायरिंग का सामान लादकर कोलकाता जा रही मिनी ट्रक बंद बन रहे आरओबी पर सड़क बंद करने को रखे डिवाइडर से टकरा गया।
टक्कर के बाद चालक मोहित 37 निवासी वीड शहर महाराष्ट्र तथा खलासी जीतू निवासी वीड शहर घायल हो गये। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुची देहात कोतवाली पुलिस ने दोनो घायलो को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। वाहन संख्या एम एच 23 एयू 6266 अभी हाइवे पर ही खडा है।
फोरलेन हाइवे पर अभी पखरौली स्टेशन का आरोबी निर्माणाधीन है। जिससे पुल के दोनो तरफ बोल्डर रखकर आवागमन बंद किया है। आऐ दिन वाहन जाकर बंद हाइवे पर फंस रहे है या दुर्घटना के शिकार हो रहै है। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि घायलो को भर्ती कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवायी की गयी है।
आऐ दिन हो रहे हादसे
आठ साल से निर्माणाधीन फोरलेन के हनुमानगंज बाईपास पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के चलते आऐ दिन हादसे हो रहे है। अभी महीने भर पहले सांसापुर के सुरेश वर्मा की मौत हुई थी । अभियाकला डायवर्जन पर साल भर मे बीस से अधिक वाहन टकरा चुके है। करीब दर्जन भर लोगो की अभी तक मौत हो चुकी है। लेकिन काम मे कोई तेजी नही आई है।
पिलर मे नही लगा था रेडियम व रिफ्लेक्टर
आर ओबी निर्भाण के चलते फोरलेन हाइवे पर पुल के दोनो तरफ पिलर के बोल्डर रखे गये है। लेकिन इन पर न तो रेडियम के दिशा निर्दैशक लगे है । और न ही रिफलेक्टर जिससे बाहर से आने वाले दूसरे प्रांत के वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।