Sultanpur News: राजेश विश्वकर्मा हत्याकांड– बदमाशों की हुई पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली
सुल्तानपुर में राजेश विश्वकर्मा हत्याकांड के 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। 3 अप्रैल 2025 को राकेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में अजय निषाद और दिवाकर नामक दो बदमाश घायल हुए जबकि राहुल निषाद फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। राजेश विश्वकर्मा हत्याकांड के पच्चीस हजार के इनामियां एवं उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
बताते चलें कि बीते 3 अप्रैल 2025 की रात लगभग नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के नोनरा गांव के राकेश विश्वकर्मा की घर के सामने स्थित सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्याकांड में शामिल बदमाशों के ऊपर पुलिस अधीक्षक ने पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। बीते रविवार की रात लगभग पौने तीन बजे क्षेत्र के नोनरा मोड पर तीन बदमाश खड़े थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिससे पुलिस की फायरिंग से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, वे घायल हो गए।
तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भर भागने में सफल रहा। पच्चीस हजार का इनामिया घायल बदमाश अजय निषाद अंबेडकर नगर जिले के वेवाना के बाएं पैर में तथा इसी जिले के वेवाना थाने के ससपना गांव के घायल बदमाश दिवाकर को दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश राहुल निषाद अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में भर्ती कराया। इसके पूर्व भी राकेश हत्याकांड में शामिल नीरज यादव, सुरेंद्र एवं सागर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के पास से 315 बोर का एक-एक तमंचा एवं एक-एक कारतूस तथा एक खोखा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किए गए बदमाश अजय निषाद का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध वेवाना अंबेडकर नगर थाने में विभिन्न धाराओं में तीन तीन तथा दोस्तपुर थाने में दो केस दर्ज हैं। दोनों गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।