Sultanpur Weather Update: दो घंटे की तेज बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मौसम में ठंड की आहट
सुलतानपुर में मंगलवार को भोर और सुबह हुई दो घंटे की तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। धान की फसल के लिए यह बारिश बहुत फायदेमंद साबित हुई है जिससे किसानों में खुशी है। हालांकि सड़क किनारे जलभराव से आवागमन में कुछ परेशानियां हुईं और स्कूल जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतें आई हैं।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। मंगलवार को भोर और फिर सुबह छ बजे दो घंटे की रिमझिम तेज बरसात हुई। बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है और धान की फसल को अच्छा लाभ मिला है। सड़क किनारे जलभराव से आवागमन में कुछ परेशानियां भी हुई हैं। साथ ही स्कूल जाने वाले छात्रों को भी दिक्कतें आई हैं।
मंगलवार को पहले भोर मे चार बजे और फिर सुबह छ बजे से सात बजे तक भदैंया के ग्रामीण क्षेत्रों दोमुहा, कामतागंज, हनुमानगंज, अभियाकला आदि स्थानों में तेज रिमझिम बरसात शुरू हुई।
करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया तथा धान फसल के किसानों में खुशी छा गयी है। दो दिनों से हल्की बरसात व बादल और सूर्यदेव की लुकाछिपी से भी लोगो को राहत मिली है।
धान फसलों की सिंचाई तथा चरी की खेती करने वाले किसानों को खूब लाभ मिला है। तीन दिनों से बादलों की आवाजाही थी, लेकिन बरसात नहीं हो रही थी। आज सुबह ही बरसात से किसानों को राहत मिली तथा बारिश होने से धान फसल की तैयारी व गन्ने की फसल को खूब फायदा हुआ।
बारिश के बाद दरियापुर उपकेन्द्र की बिजली साढ़े चार बजे के करीब बिजली कट गयी। हनुमानगंज, दोमुहा बाजारों मे सड़क किनारे बारिश का पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी भी हुई है।
किसान कमलेश मौर्य, राम अछैबर, हरि प्रसाद, शिवबहादुर , सुधाकर मिश्र का कहना है कि इस बरसात की धान की फसल को बहुत जरूरत थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।