सद्भावना एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत, सुलतानपुर स्टेशन पर रुकी ट्रेन, परिजन शव लेकर गए
सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस में एक यात्री संजय सरोज की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जौनपुर के रहने वाले संजय की पहचान उनके परिवारजनों ने की। यात्रियों द्वारा सूचना देने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदद की लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिवार ने बताया कि संजय पहले से बीमार थे और बीमारी के कारण ही उनकी मृत्यु हुई।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान जौनपुर के केराकत थाना के अहान निवासी संजय सरोज के रूप में हुई है।
सुलतानपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद संजय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बोगी में मौजूद यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। जब तक मदद पहुंचती, उनकी मौत हो चुकी थी।
जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिवारजन को घटना की जानकारी दी। घरवालों ने बताया कि संजय पहले से बीमार थे और उनकी मौत बीमारी के कारण हुई है। वे पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को घर ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।