Sultanpur: SP विधायक ताहिर खां के पशु बाजार पर छापा, बोले- लाइसेंस के लिए SDM सदर मांग रहे 11 लाख सुविधा शुल्क
सुलतानपुर शहर से सटे पांचोपीरन स्थित सपा विधायक के पशु बाजार पर प्रशासन ने शनिवार को छापा मारा।एसडीएम सदर सीपी पाठक और कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में पिकअप वाहन पर लोड 73 बकरियां बरामद हुईं। बिना लाइसेंस जारी हुए पशु बाजार चलाने के आरोप में की गई कार्रवाई।

सुलतानपुर: शहर से सटे पांचोपीरन स्थित सपा विधायक के पशु बाजार पर प्रशासन ने शनिवार को छापा मारा।एसडीएम सदर सीपी पाठक और कोतवाल राम आशीष उपाध्याय की मौजूदगी में पिकअप वाहन पर लोड 73 बकरियां बरामद हुईं। बिना लाइसेंस जारी हुए पशु बाजार चलाने के आरोप में की गई कार्रवाई। वाहन समेत बकरियां द्वारिकागंज पुलिस चौकी भेजी गई हैं।
बताया गया कि दो माह से लाइसेंस का आवेदन जिला पंचायत में लंबित है। इससे अफसरों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठ रहे हैं।
अपर मुख्य अधिकारी हरिओम का कहना है कि दो माह से जांच पड़ताल की जा रही है। अब तक लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।
सपा विधायक ताहिर खां ने आरोप लगाया है कि लाइसेंस जारी करने के लिए एसडीएम सदर 11 लाख रुपये सुविधा शुल्क मांग रहे हैं। बिना अपराध व्यापारी पीटे गए। अफसरों के खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे। सुविधा शुल्क नहीं देने पर पुलिस और एसडीएम उत्पीड़न कर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।