सुलतानपुर में विसर्जन शोभायात्रा में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने दो युवकों को रौंदा, हालत गंभीर
सुलतानपुर में विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एक निजी एम्बुलेंस चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र में हुई, जहाँ रमेश मौर्य और श्याम लाल मौर्य गणेश लक्ष्मी विसर्जन में शामिल थे। स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, और पुलिस एम्बुलेंस की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। शुक्रवार रात विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल दो युवकों को प्राइवेट एम्बुलेंस चालक टक्कर मारकर भाग निकला। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल पहुंचाया।
कोतवाली नगर के गोराबारिक अमहट निवासी रमेश मौर्य पुत्र मेवालाल मौर्य और श्याम लाल मौर्य पुत्र राम दीन मौर्य गणेश लक्ष्मी विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल होने आए थे। दोनों मूर्ति के संग मौजूद लोगों के साथ नृत्य कर रहे थे, तभी एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक तेज स्पीड से सब्जी मंडी के पास से निकला और दोनों युवकों को टक्कर मारकर ओवर ब्रिज से होता हुआ लखनऊ की ओर निकल गया।
गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोगो ने सूझ बुझ का परिचय दिया और मूर्ति रोककर पहले दोनों युवकों को अलग अलग बाइक से अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि एंबुलेंस का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।