Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: पुराने विवाद में युवक को मारी गोली, मुकदमे की पेशी से लौटते वक्त हुई घटना

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 11:21 AM (IST)

    सुलतानपुर के कादीपुर खुर्द गांव में पुराने विवाद के चलते रंजीत निषाद नामक एक युवक को गोली मार दी गई। मुकदमे की पेशी से लौटते समय गांव के ही दलसिंगार स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sultanpur News: पुराने विवाद में युवक को मारी गोली

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। पुराने विवाद में एक युवक को सोमवार की रात गोली मार दी गई। घटना पीड़ित के घर से तीन सौ मीटर दूर हुई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। घटना कादीपुर खुर्द गांव की है।

    घायल रंजीत निषाद के अनुसार मुकदमे की पेशी से वह देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे, गांव के ही आपराधिक प्रवृति के दलसिंगार सिंह आदि ने फायर झोंक दिया। गोली पैर में लगते हुए निकल गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े, जिस पर हमलावर मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचाया।

    सीओ विनय गौतम, कोतवाल श्याम सुंदर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रंजीत निषाद के गांव के ही दलसिंगार सिंह ने हमला किया है, ऐसा पीड़ित का आरोप है। 

    दलसिंगार पर कादीपुर समेत कई थानों में केस दर्ज हैं। पूर्व में उसने ही रंजीत आदि पर एक केस दर्ज कराया था, जिसमें फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।