Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: फांसी लगाने से बड़ी बहन की मौत, जहर खाने वाली छोटी बहन की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 09:28 AM (IST)

    सुलतानपुर के अहिरी फिरोजपुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक बड़ी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि छोटी बहन ने जहर खा लिया जिसकी हालत गंभीर है। रमेश की छोटी बेटी ने जहर खाया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी बीच बड़ी बहन रोशनी ने घर में फांसी लगा ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    Sultanpur News: फांसी लगाने से बड़ी बहन की मौत, जहर खाने वाली छोटी बहन की हालत गंभीर

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। पारिवारिक कलह में छोटी बहन ने जहर खा लिया, जिसकी हालत गंभीर बनी है। वहीं, बड़ी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना ग्राम अहिरी फिरोजपुर में गुरुवार की शाम हुई।

    जानकारी के मुताबिक, रमेश की छोटी पुत्री ने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवारजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। 

    घरवाले उसे वहां न ले जाकर शाहगंज (जौनपुर) के एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी दशा गंभीर बनी है। इसी बीच उसकी बड़ी बहन रोशनी पत्नी राहुल ने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी जब किसी काम से पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर रोशनी को फंदे से लटका देख शोर मचाया। आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़कर नीचे उतार निजी चिकित्सालय दोस्तपुर ले गए, जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा का कहना है घटना की जानकारी मिली है, छानबीन की जा रही है। 

    ग्रामीणों का कहना है कि लगभग डेढ़ महीने पहले रमेश का सड़क हादसे में जबड़ा टूट गया था, जिसके बाद से वे तनावग्रस्त रहते हैं। आए दिन उनका पत्नी गीता से विवाद होता रहता था। माता-पिता के आपसी झगड़े से परेशान होकर दोनों बहनों ने आत्मघाती कदम उठाया।