Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: फंदे से लटका मिला विवाहिता व मजदूर का शव, अलग-अलग क्षेत्र में हुई घटना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    सुलतानपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में एक विवाहिता और एक मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। पहली घटना हलियापुर में हुई जहाँ अजमेरुल निशा नामक एक विवाहिता का शव उसके कमरे में मिला। दूसरी घटना भदैंया में हुई जहाँ बृजेश कुमार नामक एक मजदूर का शव उसके घर में लटका हुआ पाया गया। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    Sultanpur News: फंदे से लटका मिला विवाहिता व मजदूर का शव, अलग-अलग क्षेत्र में हुई घटना

    जागरण टीम, सुलतानपुर। एक विवाहिता व मजदूर का शव फंदे से लटका मिला। घटना अलग-अलग क्षेत्र में हुई। पुलिस छानबीन कर रही है। अभी दोनों मामले में तहरीर दी गई है।

    हलियापुर: अमेठी के कोटवा कोछित निवासी अजमेरुल निशा का विवाह कांकरकोला निवासी इश्तिखार पुत्र इलियास के साथ हुआ था। पति भाइयों के साथ दिल्ली में रोजगार करता है। घर पर वह और ननद हिना, सास तथा ससुर रहते हैं। शुक्रवार सुबह ससुर इलियास दवा लेने के लिए लखनऊ चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर सास व ननद ही मौजूद थीं। पारिवारिक विवाद को लेकर अजमेरुल छत पर चली गई। हिना का कहना है कि कुछ देर बाद वह जब छत पर पहुंचीं तो वहां कमरे में अजमेरूल निशा का शव पाइप में बंधे दुपट्टे से लटका देखा।

    शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने नीचे उतारा, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

    भदैंया: शिवगढ़ गांव में बृजेश कुमार पुत्र गुरुदीन मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। घरवालों के अनुसार भोर में उनका शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। इस घटना से पत्नी अंजू और तीन बच्चे निर्भय, प्रतिमा और सिद्धू पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

    गांव के लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी से बृजेश काफी परेशान रहे थे। थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।