Murder In Sultanpur: युवक की पिटाई कर घर के समीप फेंका, मौत से मची अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर युवक को पीटने और घर के पास फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ...और पढ़ें

घटनास्थल पर पूछताछ करती पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, बरौंसा-सुलतानपुर। सब्जी लेने बाजार गए एक युवक की पिटाई के बाद उसे घर से सौ मीटर दूर फेंक कर कुछ बदमाश भाग निकले। रात में युवक की मौत हो गई। सुबह सूचना पर सीओ जयसिंहपुर, आरके चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। परिजन एक सब्जी विक्रेता पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मोतिगरपुर थाने के परमानपट्टी निवासी, संजय (20 वर्ष) गुरुवार शाम करीब छह बजे घर से पैदल ही पास स्थित रामगढ़ बाजार सब्जी लेने गया था, जहां उसका किसी से विवाद हो गया। एक घंटे बाद उसे कुछ लोग बाइक से रामगढ़-काछा मार्ग पर उसके घर से सौ मीटर दूर, घायल अवस्था में फेंक कर चले गए। संजय के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे उसे उठाकर घर ले गए।
परिवार के सदस्यों ने उस समय घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी, और न ही घायल को अस्पताल ले गए। रात में संजय की अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ने से मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जयसिंहपुर के क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण चतुर्वेदी, कोतवाल प्रमोद मिश्रा व मोतिगरपुर पुलिस मृतक के घर पहुंची।
सीओ ने परिवारजन से घटना की जानकारी ली। मृतक के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि उसके भाई को बर्बरतापूर्वक पीटा गया था और उसके पीठ पर राड से पिटाई के निशान पड़े थे। सिर और आंख के पास भी गहरे चोट के निशान पाए गए। रवि ने रामगढ़ में सब्जी की दुकान करने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता परशुराम की दो वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जंक्शन से लखनऊ के लिए पौने सात घंटे तक नही है कोई ट्रेन, यात्री हैं अधिक
चार भाइयों में संजय दूसरे नंबर पर था। दो बड़ी बहनें, कंचन और रंजना विवाहित हैं। दो छोटे भाई मंजय और अमित बाहर रहते हैं। मां सुनीता व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। तहरीर प्राप्त कर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।