स्क्वायड का होगा विस्तार, मनचलों पर सख्ती
निजी संस्था के लोगों की भी मदद लेगी पुलिस कालेजों व भीड़भाड़ वाले स्थलों पर सादे पोशाक में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

सुलतानपुर: बेटियों को मनचलों से बचाने के लिए फिर से एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय किया जा रहा है। शहर में जहां टीम की संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं थानों में बनी टीम के साथ निजी संस्था के लोगों को भी सहयोग के लिए जोड़ा जा रहा है। महिला कालेजों व भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस कर्मियों को सादे पोशाक में तैनात किया जाएगा।
पिछली बार भाजपा सरकार बनने के बाद उक्त स्क्वायड का गठन कर मनचलों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए थे। शुरुआती दौर में इस टीम ने जबरदस्त तरीके से कार्य करते हुए छेड़खानी करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। कार्रवाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो साल के भीतर पूरे जनपद में फब्तियां कसने वालों पर एक हजार से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत किए गए।
कोरोना से अभियान सुस्त
मार्च 2020 में कोरोना की वजह से स्कूल, कालेजों को बंद कर दिया गया। लाकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही थम गई तो एंटी रोमियो स्क्वायड की कार्रवाई भी सुस्त हो गई। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्क्वायड को दोबारा प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।
स्थल चिन्हित, पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
एसपी डा. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि नगर क्षेत्र में मनचलों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों का पिछले दिनों सर्वे कराया गया था। इसके आधार पर चौक, केशकुमारी बालिका इंटर कालेज, गनपत सहाय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खैराबाद, अन्नू चौराहा, लखनऊ नाका, राहुल सिनेमा चौराहा, केएनआइ, पर्यावरण पार्क व प्रमुख मंदिरों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वायड की तैनाती का खाका तैयार किया गया।
जिले में सक्रिय हैं 20 टीमें
नगर क्षेत्र में एंटी रोमियो की चार टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा सभी थानों पर भी एक-एक टीमों का गठन किया गया है। एक टीम में एक महिला व पुरुष एसआइ समेत सात से आठ पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।