Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: सुलतानपुर के जेलर वीरेंद्र वर्मा सस्पेंड, बांदा जेल में मुख्‍तार अंसारी को सुविधा देने का लगा था आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 11:04 AM (IST)

    Mukhtar Ansari News माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल की हाई स‍िक्‍योर‍िटी बैरक में बंद है। बांदा में जेलर रहे वीरेंद्र वर्मा पर मुख्‍तार को सुव‍िधायें उपलब्‍ध कराने के आरोप लगे थे। ज‍िसकी जांच डीआइजी जेल को सौंपी गई थी। जांच र‍िपोर्ट में आरोप सही पाये गए। बता दें क‍ि मुख्‍तार अंसारी बांदा जेल में पहले भी बंद रह चुका है।

    Hero Image
    Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मदद करने वाले जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सस्पेंड

    सुलतानपुर, जेएनएन। बांदा जेल में बंद माफ‍िया मुख्‍तार अंसारी को सुव‍िधायें उपलब्‍ध कराने के मामले में सुलतानपुर जेल के जेलर वीरेंद्र वर्मा को सस्‍पेंड कर द‍िया गया है। वीरेंद्र वर्मा का तीन महीने पहले बांदा से सुलतानपुर जेल में तबादला हुआ था। मुख्‍तार से करीबी के बाद इस मामले की जांच डीआइजी जेल को सौंपी गई थी। ज‍िसकी जांच र‍िपोर्ट में वीरेंद्र वर्मा पर लगे आरोप सही पाये गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बांदा जेल में अप्रैल 2023 तक करीब सवा वर्ष तैनात रहे थे। उनके ऊपर आरोप है कि जेल मैनुअल से हटकर मुख्तार अंसारी की मुलाकात कराने वह उनका सामान अंदर पहुंचा रहे थे। जिसको लेकर यहां से उनका स्थानांतरण फतेहगढ़ जेल किया गया था। हालांकि इस समय वह सुल्तानपुर जेल के प्रभारी अधीक्षक रहे हैं। जहां तैनात रहने के दौरान उन पर शासन स्तर से कार्रवाई की गई है। डीआइजी जेल प्रयागराज की जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निर्णय लिया है। डीजी जेल एसएन सावंत ने बताया कि कारागार मुख्य सचिव स्तर से दो दिनों से इस संबंध में कार्रवाई चल रही थी।

    बीते एक अप्रैल को डीएम- एसपी की ओर से छापा मारा गया था। इस दौरान जेल में कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे। डीएम, एसपी और उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र की जांच आख्या के आधार पर विशेष सचिव राजेश कुमार राय की संस्तुति पर कार्रवाई की गई। वर्मा ने बांदा से यहां आकर बीते एक जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया था। 15 द‍िन के भीतर उन पर यह कार्रवाई हो गई।

    बता दें क‍ि पंजाब के रूपनगर जेल से बांदा स्थानांतरित हुआ माफिया मुख्तार पूर्व में भी यहां निरुद्ध रह चुका है। मुख्तार अंसारी ने तब 30 मार्च वर्ष 2017 से 21 जनवरी वर्ष 2019 तक बांदा जेल में समय काटा था। तब भी जेल में उसका पता बैरक नंबर 15 ही था।