सुलतानपूर-वाराणसी हाईवे पर ट्रक बना काल, किसान को चालक ने नींद में रौंदा
सुल्तानपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर एक दुखद घटना में नलकूप से घर लौट रहे 75 वर्षीय किसान भारत राम यादव को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नींद में होने के कारण ट्रक चालक ने यह दुर्घटना की और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवादसूत्र जागरण, भदैंया सुलतानपुर। सुलतानपूर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर नलकूप से घर जा रहे किसान को नींद में आऐ ट्रक चालक ने रौंद दिया । जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला है।
कोतवाली देहात के कामतागंज पन्नाटिकरी निवासी भारत राम यादव 75 पुत्र रामदेव यादव नियमित दिनचर्या के तहत शनिवार को भोर मे घर से नलकूप पर खेती बारी देखने आऐ थे। नलकुप से सुबह करीब छ बजे भारत राम सडक की पटरी से पैदल घर लौट रहे थे । तभी पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक का चालक को नींद आ गयी ।
सड़क किनारे से जा रहे किसान को रौंद
वह नींद में ट्रक लेकर पहले गड्ढे मे गया उसके बाद सड़क किनारे से जा रहे किसान भारत राम को रौंद दिया । किसान को रौंदने के बाद अनियंत्रित ट्रक फोरलेन के दोनो पटरी के बीच बने डिवाइडर को कूदकर दायी पटरी पर चली गयी । दाहिनी पटरी पर पहुची ट्रक एक वाहन से टकराने से बची इस हादसे के बाद चालक की नींद टूट चुकी थी।
और वह वाहन लेकर दाहिनी पटरी से भाग निकला । दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बाजारवासियो की भीड लग गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिऐ भेजने की कार्यवायी मे जुटी है।मृतक भारत राम यादव 65 पिता रामदेव के दो पुत्र और दो पुत्री है। सभी विवाहित है।
मृतक के पुत्र देवेन्द्र यादव 35 और शैलेन्द्र यादव 32 उर्फ सुबेदार यादव तथा पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक सरल व मिलनसार व्यक्ति था। जिसके चलते घर पर लोगो की भीड लगी हुई है। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन भाग निकला है। सीसीटीबी के आधार पर वाहन का पता लगाकर कार्यवायी की जाऐगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।