सुलतानपुर को मिलेगा नया लुक! 38 करोड़ से बदलेगी 5 निकायों की सूरत, जानिए क्या-क्या होगा खास?
सुलतानपुर नगर पालिका परिषद सहित पांच नगर पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रशासन ने 38 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इन परियोजनाओं में पार्कों का सौंदर्यीकरण नागरिक सुविधा केंद्र सीसीटीवी कैमरे और पुस्तकालयों का निर्माण शामिल है। नगरोदय योजना के अंतर्गत होने वाले इन कार्यों की स्वीकृति का इंतजार है जिसके बाद काम शुरू किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सहित लंभुआ, दोस्तपुर, कादीपुर व काेइरीपुर नगर पंचायत में विकास कार्यों को गति देने का खाका प्रशासन ने तैयार किया है। 40 से अधिक विकास परियोजनाओं का प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृति व बजट मिलने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
पांचों निकायों में करीब 38 करोड़ 66 लाख 84 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अधिशासी अधिकारियों से कार्ययोजना मांगी थी। सभी विकास कार्य नगरोदय योजना के अंतर्गत कराए जाएंगे।
नगर पालिका परिषद के महाकालेश्वर उपवन में बहुउद्देशीय पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर में नागरिक सुविधा केंद्र, निराला नगर में चिल्ड्रेन पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा। नगर के प्रमुख चौराहों व दुर्गापूजा और विसर्जन वाले मार्गों पर सीसी कैमरे लगवाए जाएंगे। लाइब्रेरी व स्टडी सेंटर की स्थापना की जाएगी।ॉ
गोलाघाट पुल से लेकर पयागीपुर चौराहे तक हेरिटेज स्ट्रीट विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। सुलतानपुर क्लब मेें स्पोर्टस सेंटर का विकास किया जाएगा। इस तरह 12 परियोजनाओं पर 11 करोड़ 95 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
नगर पंचायतों में होंगे ये कार्य
कादीपुर में 437 लाख 57 हजार रुपये से स्टडी सेंटर, जवाहर नगर में मरी माई स्थल के पास वैश्विक नगर बाजार, निरालानगर के छठ घाट का कायाकल्प, राणानगर में अखंडनगर- दोस्तपुर तिराहे का निर्माण, कादीपुर में इनडोर जिम, सेफ सिटी योजना के तहत प्रमुख चौराहों पर सीसी कैमरे लगाने सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। दोस्तपुर में टाउन हाल, बभनइया पूरब प्राइमरी पाठशाला, ब्लाक चौराहा का सुंदरीकरण व सीसी कैमरे लगाया जाना प्रस्तावित है।
साढ़े चौदह लाख रुपये व्यय करने की योजना है। काेइरीपुर में नगर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण होगा। हनुमाननगर में पार्क, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का कायाकल्प, रामनगर व आदर्श नगर में दुकानों का निर्माण, हनुमान नगर में पुस्तकालय, इलेक्ट्रानिक जिम की स्थापना सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे।
इन सभी पर छह करोड़ 65 लाख के व्यय का प्रस्ताव है। लंभुआ के कृष्णानगर वार्ड में मनोरंजन पार्क, नगर पंचायत क्षेत्र में इनडोर जिम, पुस्तकालय, बाजार, सीसी रोड, नाली निर्माण व अन्य कार्य कराए जाएंगे। वहां 471 करोड़ रुपये से अधिक व्यय का प्रस्ताव है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस.सुधाकरन ने बताया कि नगर पंचायतों को विभिन्न सुविधाओं से समृद्ध करने के लिए नगरोदय योजना के अंतर्गत विकास परियोजनाओं की स्वीकृति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद कार्यों को शुरू कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।