'मेरे पास लाइसेंसी पिस्टल है, गोली मार दूंगा...', थाने में सिपाही ने पिता-पुत्र से की अभद्रता
सुलतानपुर के मोतिगरपुर थाने में एक सिपाही पर पिता-पुत्र से बदसलूकी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित अनिल कुमार पाठक के अनुसार सिपाही रोहित कुमार ने गाली-गलौज करते हुए लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने और घर जलवाने की धमकी दी। शिकायत मिलने पर इंचार्ज थानाध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी को सूचित कर जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, मोतिगरपुर (सुलतानपुर)। खाकी वालों के रौब झाड़ने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ताजा प्रकरण स्थानीय थाने का है। आरोप है कि यहां सिपाही ने वर्दी के नशे में चूर होकर न सिर्फ पिता-पुत्र से अभद्रता की बल्कि, धमकी दी...मेरे पास लाइसेंसी पिस्टल है, गोली मार दूंगा।
बकौल पीड़ित सिपाही का मन इतने भर से नहीं भरा। बोला कि डेढ़ घंटे में लड़कों को बुलाकर तुम्हारा घर फुंकवा दूंगा। छह महीने में दो बार ट्रांसफर हो चुका हूं, तीसरी बार भी हो जाएगा तो फर्क नहीं पड़ेगा। पठखौली निवासी अनिल कुमार पाठक का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनका बेटा सौरभ पाठक आवश्यक कार्य से थाने गया था।
इसी दौरान डायल 112 पर तैनात सिपाही रोहित कुमार पल्सर बाइक से आकर गाली-गलौज करने लगा। वह पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने पहले उनकी दुकान के पीछे हुए विवाद में एक महिला से सिपाही ने अभद्रता की थी। उसकी लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष ने उसे फटकार लगाई थी। उसी रंजिश में घटना की गई। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई और लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
इंचार्ज थानाध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि सिपाही के विरुद्ध शिकायत मिली है। पूरे मामले को क्षेत्राधिकारी से अवगत करा दिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।