Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: 18 माह की मासूम को भेड़िये ने बनाया निवाला, कई गांवों में फैली दहशत

    By Surendra VermaEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 07:17 PM (IST)

    सुलतानपुर जिले के चकमूसी गांव में बुधवार की रात 18 माह की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। उसे मारकर शरीर का कुछ भाग खा गया। हल्ला-गुहार पर जब ग्रामीण एकत ...और पढ़ें

    Hero Image
    घुमंतू परिवार की मासूम को भेड़िये ने बनाया निवाला

    संवाद सूत्र, बल्दीराय (सुलतानपुर): यूपी के सुलतानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के चकमूसी गांव में बुधवार की रात 18 माह की बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। उसे मारकर शरीर का कुछ भाग खा गया। हल्ला-गुहार पर जब ग्रामीण एकत्र हुए तो वह भाग गया। बता दें यह घटना चकमूसी गांव स्थित बाग में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर का कुछ हिस्सा खा गया भेड़िया

    जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के लौटन सेमरी गांव निवासी संदीप परिवारजन के साथ पन्नी तानकर बाग में रह रहे थे। रात में भोजन के उपरांत सभी सो गए। करीब ग्यारह बजे पिता की आंख खुली तो देखा कि बिटिया प्रीती गायब है। उन्होंने हल्ला-गुहार मचाया तो ग्रामीण जमा हुए और खोजबीन शुरू की। बाग में थोड़ी दूर पर बच्ची का शव पड़ा था, जिसे भेड़िया नोच रहा था। ग्रामीणों को आता देख वह भाग निकला। इसके बाद परिवारजन शव को उठा लाए और सुबह ही अंतिम संस्कार कर दिया।

    इन गांवों में फैली है दहशत

    पूरे भोला तिवारी, पूरे नेवल, पूरे पंडित आचार्य, रामनगर, पूरे चेती, पूरे खुटवन, सरैयामाफी महमूदपुर, पूरे इसरी, इस्माइलपुर, लहुरेपुर गावं के लोग बीती रात हुई घटना से खौफजदा हैं। संतोष कुमार तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, धर्मराज प्रजापति, ललित कुमार मिश्र, बब्बन प्रसाद, अजय कुमार शुक्ल, मनोज कुमार मिश्र ने वनविभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द भेड़िये को पकड़ने की मांग की है।

    भागते दिखा भेड़िया

    गांव के नौशाद अहमद ने बताया कि जब ग्रामीण बच्ची की तलाश कर रह थे, तभी हमने टार्च की रोशनी में देखा कि भेड़िया भाग रहा है। वहीं पीड़ित संदीप ने बताया कि हम लोग गांव के आसपास अस्थाई ठौर बनाकर रात्रि निवास करते हैं। महिलाएं गांवों में घूम-घूमकर भीख मांगती हैंं। हम लोग कान की सफाई व जड़ी-बूटी जंगलों से लाकर बेचते हैं।

    की जा रही भेड़िया की तलाश

    वन दारोगा कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली, लेकिन जब तक विभाग की टीम पहुंची, तब तक बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। भयभीत होकर घुमन्तू जाति के लोग यहां से चले गए। वहीं वन विभाग द्वारा भेड़िये की तलाश की जा रही है।