मंगेश यादव एनकाउंटर केस में एसटीएफ सीओ डीके शाही का बयान दर्ज, पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर आदेश सुरक्षित
सुल्तानपुर सराफा डकैती कांड के चर्चित मामले में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी मंगेश यादव के खिलाफ दर्ज केस में गुरुवार को एसटीएफ सीओ डीके शाही का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया। सीओ ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए उसे स्वीकार करने की मांग की। कोर्ट ने इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
-1751014712226.webp)
जागरण संवाददाता, सुल्तानपुर। सराफा डकैती कांड के चर्चित मामले में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए जौनपुर जिले के आरोपित मंगेश यादव के खिलाफ दर्ज केस में गुरुवार को एसटीएफ सीओ डीके शाही का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया।
सीओ ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए स्वीकार करने की मांग की। एसीजेएम प्रथम शुभम वर्मा ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है।
28 अगस्त 2024 को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में सराफा व्यवसायी भरतजी सोनी की दुकान में असलहों से लैस डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। पुलिस की विवेचना में जौनपुर जिले के मंगेश यादव का नाम आया था।
पांच सितंबर 2024 को एसटीएफ सीओ डीके शाही की अगुवाई में एसटीएफ ने कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना के पास मंगेश यादव को मार गिराया था जबकि उसका साथी भाग निकला था।
पुलिस का दावा था कि मंगेश यादव व उसके साथी ने पकड़ने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मंगेश यादव मारा गया था।
मामले में सीओ डीके शाही ने मंगेश यादव व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में कोतवाली देहात थाने में केस दर्ज कराया था।
तत्कालीन एसओ सत्येंद्र सिंह ने मंगेश यादव के मृतक होने एवं उसके अज्ञात साथी का पता नहीं लग पाने के कारण कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।