Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बनेगी एक और सिक्स लेन सड़क, तैयार हो रहा खाका; 67 गांवों को म‍िलेगा फायदा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:11 PM (IST)

    प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर सिक्स लेन सड़क बनेगी। 93 किमी लंबा यह मार्ग 67 गांवों से गुजरेगा और इस पर 10-12 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सड़क के दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाए जाएंगे। मार्ग पर चार रेलवे ओवरब्रिज और तीन बड़े पुल बनेंगे।

    Hero Image
    यूपी में बनेगी एक और सिक्स लेन सड़क।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर प्रतापगढ़ बाईपास से अयोध्या रिंग रोड तक सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी। इसे ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे इस प्रकार तैयार किया जाएगा, जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर आठ लेन किया जा सके। 93 किमी लंबा मार्ग जिले के 67 गांवों से होकर गुजरेगा। इस पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये व्यय का अनुमान है। मैपिंग के बाद कार्ययोजना को स्वीकृति मिलते ही भू-अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए विभाग की ओर से 60 से 80 मीटर चौड़ाई में भूमि चिह्नित की जा रही है। मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया जाएगा। शहर के पश्चिमी तरफ से बनने वाला सिक्स लेन कूरेभार के पास से प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग को क्रास कर पूरब की तरफ बनाया जाएगा। यह सिक्स लेन अहिमाने से मुख्य राजमार्ग से पश्चिम की ओर निकाला जाएगा। मार्ग सदर तहसील के 50, बल्दीराय 14 और जयसिंहपुर के तीन गांवों से होकर गुजरेगा।

    मार्ग पर चार रेलवे ओवर ब्रिज (एक प्रतापगढ़ तथा तीन सुलतानपुर में) तथा तीन बड़े पुल (प्रतापगढ़ के सई नदी, सुलतानपुर में गोमती नदी तथा कूरेभार में शारदा नहर पर) बनाए जाएंगे। विभाग की ओर से अभी मैपिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उधर, कंसल्टेंट कंपनी टीएएसपीएल (टेक्नोक्रेट्स एडवाइजरी सर्विसेज प्रालि) दिल्ली द्वारा डीपीआर बनाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाएगा।

    इन गांवों से होकर गुजरेगा मार्ग

    सिक्स लेन तिवारीपुर, मुरलीनगर, खैंचिला खुर्द, भट्ठी जरौली, बैजापुर, लोदीपुर, दादूपुर, कटावां, छराैली, उमरी, अहिमाने, सलेमपुर, अलहदादपुर, नकहा, सोनबरसा, रतापुर, जूड़ापट्टी, पटना, महमूदपुर, भैरवपुर, पटना, पुरखीपुर, उमराभार आदि गांवों से गुजरने की उम्मीद है।

    अभी मार्ग के मैपिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद डीपीआर बनाकर स्वीकृति के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी।- इं. समृद्ध शुक्ला, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग