Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: पूरे दिन नहीं खुला कमरे का दरवाजा, लोगों को हुआ शक; पुलिस ने तोड़कर अंदर देखा तो रह गई हैरान

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 08:12 AM (IST)

    परशुराम शर्मा जो चाउमीन का ठेला लगाते थे पलटन बाजार स्थित अपने किराए के कमरे में मृत पाए गए। स्थानीय लोगों ने जब दिन भर दरवाजा बंद देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से लटका पाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

    Hero Image
    Sultanpur News: घटनास्थल पर छानबीन करती पुलिस

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। कोतवाली नगर स्थित पलटन बाजार में चाउमीन का ठेला लगाने वाले झारखंड निवासी दुकानदार ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। घटना शुक्रवार की रात हुई। कोतवाली पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

    जानकारी के अनुसार पलटन बाजार निवासी शहजाद अहमद खान ने अपना मकान किराये पर दे रखा है, जहां झारखंड के डोगलपाड़ा, दुमका के रहने वाले परशुराम शर्मा रह रहे थे।

    कमरे का दरवाजा दिनभर नहीं खुला था

    स्थानीय लोगों के अनुसार वो चाउमीन का ठेला लगाते थे। शुक्रवार को जब उनके कमरे का दरवाजा दिन भर नहीं खुला और वो काम पर नहीं गये तो आसपास के लोगों को शक हुआ। इस पर लोगों ने सभासद मोहम्मद जाहिद को सूचना दी। उन्होने मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा और कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा नजारा

    मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का मंजर देख लोग दंग रह गए । परशुराम का शव फंदे से लटका था। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

    comedy show banner