Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश बनी आफत, ढहे सैकड़ों मकान, तीन की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Sep 2019 06:24 AM (IST)

    सुलतानपुर बुधवार की तड़के से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला थमा नहीं है। शहर से लेकर गांवों तक बारिश कहर बन गई है। कच्चे मकान ढहने से शनिवार को बालिका और पुरुष की मौत हो गई।

    बारिश बनी आफत, ढहे सैकड़ों मकान, तीन की मौत

    सुलतानपुर: बुधवार की तड़के से शुरू हुआ वर्षा का सिलसिला थमा नहीं है। शहर से लेकर गांवों तक बारिश कहर बन गई है। कच्चे मकान ढहने से शनिवार को बालिका और पुरुष की मौत हो गई। वहीं बिजली गिरने से झुलसी महिला की भी मौत हो गई है। शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक 48 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।बूंद न टूटने से जिला पानी-पानी हो गया है। स्थितियों के मद्दे नजर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लम्भुआ संसू के अनुसार, क्षेत्र के सैतापुर सराय गांव में शनिवार की सुबह धनीराम के घर की दीवार पड़ोसी मिट्ठू लाल के पक्की कॉलोनी पर गिर पड़ी। घर में सो रही मिट्ठू लाल की पत्नी सुशीला, बेटा सचिन (13) जख्मी हो गए। मलबे में दबकर मिट्ठू लाल की बेटी आस्था (छह माह) की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सचिन को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। इसी गांव में रीता देवी का घर भी बरसात की भेंट चढ़ गया। रहाइकपुर के ओम प्रकाश का घर गिर गया। बेलाही गांव में अच्छेलाल विश्वकर्मा का घर गिर गया। जफरापुर गांव में राजेश शुक्ल का घर भी गिर गया। भदैंया संसू के अनुसार, सेमरी पुरुषोत्तमपुर के गोपयी का पूरा में त्रिभुवन का कच्चा मकान गिर गया है। अभियाखुर्थ में राजीव तिवारी, दुर्गेश तिवारी, सियाराम विश्वकर्मा, रमाकांत पांडेय का मकान गिर पड़ा है। बरुई गांव मे मल्हौटी निवासी दान बहादुर निषाद, शोभा, रामचरन, कपिल का मकान भी गिर गया है। शंकरपुर बेलासदा में बाबा यादव, राम यादव, जगदीश का आवासीय छप्पर गिर गया है।

    -------------

    बिजली से गई महिला की जान

    भदैंया: क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी कबूतरा प्रजापति(65) पत्नी छोटई अपनी बेटी साथ बरूई में रहती थी । शनिवार की शाम वह बाग में जा रही थी कि अचानक महुआ के पेड़ पर बिजली गिरी। चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    ------------

    उफनाई गोमती बढ़ी कटान

    भारी वर्षा से गोमती का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को नदी का जलस्तर 83.60 मीटर दर्ज किया गया जो खतरा के निशान 84.73 से अभी 1.13 मीटर नीचे है। जल स्तर बढ़ने से लंभुआ व वल्दीराय तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांव दशरदपुर, सैनी, सौरी, जफरापुर , सबसुखपुर व मकसूदन सहित कई गांवों में कटान तेज हो गई है। वहीं गोमती का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।

    ---------------

    फसलों का व्यापक नुकसान

    खरीफ की महत्वपूर्ण फसल धान सहित सब्जी की व्यवसायिक खेती कर रहे किसानों के लिए बारिश आर्थिक चोट पहुंचाने वाली बन गई है। उनके उम्मीदों पर बारिश पानी फेर रही है। जलमग्न खेतों में फसलें गिर रही हैं। सब्जियां समापन की कगार पर पहुंच गई हैं। पूरे जिले में फसलें जलमग्न हैं। तिल व अरहर व गन्ना की फसलों के लगातार पानी में डूबे रहने से इनके सूखने की आशंका है।