Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket Discount: यात्रियों को स्लीपर और AC के टिकट पर मिल रही भारी छूट, कोई भी उठा सकता है इसका लाभ

    रेलवे ने त्योहारों के मौके पर स्लीपर और एसी क्लास में यात्रा करने वाले यात्रियों को किराए में 20% की छूट देने का फैसला किया है। यह छूट उन यात्रियों को मिलेगी जो उसी क्लास में वापसी की यात्रा करेंगे। यह सुविधा दीपावली तक उपलब्ध रहेगी। इस छूट की वजह से टिकट बुकिंग में पूछताछ बढ़ गई है और रेलवे की आय में वृद्धि की संभावना है।

    By surya pratap singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:07 PM (IST)
    Hero Image
    रेल यात्रियों को स्लीपर और एसी के टिकट पर मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट

    संवादसूत्र, सुलतानपुर। रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों को ट्रेन से सफर करने पर किराये में 20 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। शर्त यह होगी की स्लीपर या एसी क्लास में यात्री जिस शहर की दूरी तय करेंगे, उसी क्लास में उनकी वापसी हो। यात्री दीपावली तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। शनिवार को बुकिंग काउंटर पर दिल्ली मुंबई, लुधियाना, पंजाब आदि शहरों का टिकट कराने के लिए आए टिकट के इच्छुक इसकी जानकारी करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेकनगर निवासी पवन कुमार मुंबई जाने के लिए स्लीपर का टिकट कराने आए थे। उन्हें यहां किराये में 20 प्रतिशत छूट की जानकारी हुई। उनका कहना है कि नौकरी करने जा रहे हैं, तब लौटने का कोई समय तय नही है। विनोबापुरी निवासी प्रदीप कुमार लिए दिल्ली के लिए एसी का टिकट कराने के लिए आए थे।

    उनके भी वापसी का कोई समय निर्धारित नही थी। इससे उन्होंने जाने का ही टिकट लिया। यही हाल शास्त्रीनगर निवासी जय प्रकाश का भी रहा। बताया कि उनके भाई लुधियाना में नौकरी करते हैं। उनका स्लीपर क्लास का टिकट कराने के लिए हैं। वापसी का कोई समय तय नही है।

    मुख्य टिकट पर्यवेक्षक शिव कुमार ने बताया कि एसी और स्लीपर क्लास में जो भी यात्री सफर करने के लिए काउंटर पर आते हैं। उन्हें किराये में छूट दी जाती है। हालांकि, इसके लिए शर्त का अनुपालन करना होगा।

    त्योहारों तक लाभ उठा सकेंगे यात्री

    मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि स्लीपर और एसी कोच में सफर करने और उसी क्लास के टिकट लेकर वापस आने वाले यात्रियों को किराये में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। प्रतिदिन 15 से 20 टिकट इस तरह के बिक रहे हैं। यात्री इसका लाभ दीपावली तक उठा सकेंगे। इससे रेलवे की आय में वृद्धि हुई तो समय और बढ़ाई जा सकती है।