राहुल गांधी के खिलाफ गवाह पेश करने के लिए एक और मौका
राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे में गवाही के लिए 7 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। 11 साल पहले दायर इस मामले में परिवादी ने एमपी/एमएलए कोर्ट में गवाही दी थी लेकिन शुक्रवार को कोई गवाह पेश नहीं कर सके। अन्य गवाह पेश करने के लिए एक और मौका दिया गया है। बताते चलें राहुल पर मुस्लिमों के खिलाफ बयान देने के आरोप हैं।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अपने बयान से देशभर के मुसलमानों को कठघरे में खड़ा करने के मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध दायर मुकदमे में गवाही के लिए सात अक्टूबर की तिथि नियत की गई है।
इस मामले में 11 वर्ष पूर्व दायर परिवाद में परिवादी ने एमपी/एमएलए कोर्ट में गवाही दी थी, लेकिन शुक्रवार को कोई गवाह पेश नहीं कर सके। अन्य गवाह पेश करने के लिए एक और मौका दिया गया है।
परिवादी मो.अनवर ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 24 अक्टूबर, 2013 को मध्य प्रदेश के इंदौर की चुनावी जनसभा में मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए मुसलमान युवकों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ से संपर्क होने का विवादित बयान दिया था।
इससे देशभर के मुसलमानों को शक की निगाह से देखा गया। उस समय वह कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे। 11 वर्ष पुराने इस मामले में अब तक परिवादी का बयान ही हो सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।