कोरी समाज का दल पहुंचा देहली मुबारकपुर
सुल्तानपुर : भारतीय कोरी समाज का पांच सदस्यीय दल बुधवार को देहली मुबारकपुर पहुंचा। घटनास्थल का जायजा लिया, पीड़ितों से मुलाकात की। उनका दर्द सुना, हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
संगठन के संरक्षक सुभाष लहरी व कार्यकारी अध्यक्ष नाथूराम कोरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल देहली मुबारकपुर गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिला। लोगों ने अब तक किए गए सरकारी सहायता के प्रयास के बारे में जाना। इसके बाद दल ने पुलिस प्रशासन पर प्रभावी कार्रवाई न करने के प्रति चिंता जताई। कहा कि अब तक गांव में जो कुछ भी किया गया है वह कम है। संगठन ने चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर यदि आर्थिक इमदाद, आवास व खाद्यान्न की मुकम्मल व्यवस्था न की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।