Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर से सपा प्रत्याशी व इसौली विधायक की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज

    सुलतानपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद व इसौली से विधायक मो. ताहिर खान सहित 50 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज की गई है। इन पर बल्दीराय तहसील के पीरो सरैया पंचायत भवन में बैठक करने का आरोप है। एसडीएम विदुषी सिंह की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि सोमवार की शाम धनपतगंज विकासखंड के पीरो सरैया में बने अस्थाई पंचायतघर में मीटिंग की गई थी।

    By sanjay tiwari Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 09 May 2024 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    सुलतानपुर से सपा प्रत्याशी व इसौली विधायक की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। सुलतानपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद व इसौली से विधायक मो. ताहिर खान सहित 50 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज की गई है। इन पर बल्दीराय तहसील के पीरो सरैया पंचायत भवन में बैठक करने का आरोप है। एसडीएम विदुषी सिंह की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि सोमवार की शाम धनपतगंज विकासखंड के पीरो सरैया में बने अस्थाई पंचायतघर में मीटिंग की गई थी। इसके लिए काेई अनुमति नहीं ली गई थी। लोगों के साथ बैठक करते हुए सपा उम्मीदवार और इसौली विधायक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में उसी दिन प्रसारित हुआ था, लेकिन उड़नदस्ता टीम की जांच में इसकी पुष्टि न होने की बात कही थी।

    प्रकरण गर्माया तो उच्चाधिकारियों की ओर से एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह को जांच करने के निर्देश दिए गए । मंगलवार को उन्होंने जांच कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी। इसमें कहा गया है कि अस्थाई ग्राम पंचायत सचिवालय पर मीटिंग व जनसंपर्क सपा प्रत्याशी व पार्टी विधायक ने बिना अनुमति के की है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद बल्दीराय तहसील में तैनात उड़नदस्ता प्रभारी की ओर से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआइआर दर्ज कराई गई है।

    इसे भी पढ़ें: BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट