Sultanpur News: शटल एक्सप्रेस से कटकर यात्री की मौत, आधार कार्ड से हुई पहचान
सुलतानपुर में चलती ट्रेन से उतरते समय एक यात्री की दुखद मौत हो गई। मृतक की पहचान गिरीश सिंह के रूप में हुई जो कोलकाता में नौकरी करते थे। वह वाराणसी से शटल एक्सप्रेस में सवार होकर घर लौट रहे थे। पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गए। इस हादसे से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रविवार की सुबह चलती शटल एक्सप्रेस से उतरते समय एक यात्री का पैर फिसल जाने से शरीर असंतुलित हो गया। वह नीचे पटरी पर चले गए। ट्रेन के पहिए से कटकर उनकी मौत हो गई।
आधार कार्ड व मोबाइल से उनकी पहचान जयसिंहपुर के सिकरा निवासी गिरीश सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह के रूप में हुई। वह पश्चिम बंगाल के कोलकाता से किसी ट्रेन से वाराणसी पहुंचे थे। वहां से ट्रेन बदलकर शटल एक्सप्रेस से घर आ रहे थे।
20 वर्ष से कोलकाता में कर रहे थे नौकरी
गिरीश 20 वर्ष से कोलकाता में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी कर रहे थे। उनके पिता चार्टेड बैंक से सेवानिवृत्त होकर गांव में रह रहे हैं। पिता के साथ भी गिरीश ने कोलकाता में रहकर नौकरी शुरू की थी। ट्रेन से सामान उतारते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। तब यह हादसा हो गया।
दिव्यांग बेटे के सिर से उठ गया पिता का साया
कोलकाता से गिरीश गांव परिवार में आ रहे थे। किसी को क्या पता था कि घर से करीब 26 किलोमीटर के पहले उनके साथ यह हादसा हो जाएगा। इस हादसे से जहां पत्नी रीता का सुहाग उजड़ गया, वहीं बेटी रितिका 20 वर्ष, वेदिका 16 व 10 वर्षीय दिव्यांग बेटे रुद्र के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। हादसे की जानकारी होते ही घर के लोग जहां जिस हालत में थे, रेलवे स्टेशन के लिए चल पड़े।
21 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
जंक्शन पर हुए हादसे के बाद ट्रेन 21 मिनट तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रोकी गई। इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना की गई। आरपीएफ के उपनिरीक्षक विकास सिंह चौहान, सिपाही विजय सिंह मीना ने जीआरपी को हादसे की सूचना दी।
ट्रेन आठ बजकर पांच मिनट पर जंक्शन पहुंची थी। आठ बजकर सात मिनट पर चली, लेकिन फिर रुक गई। तब जीआरपी के उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को हटाने के बाद ट्रेन आठ बजकर 28 मिनट पर आगे के लिए रवाना की गई।
जीआरपी ने घरवालों के सिपुर्द किया शव
थानाध्यक्ष जीआरपी धमेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवारजन के सिपुर्द किया गया। पीएम हाउस पर परिवारजन के साथ रिश्तेदार और गांववासियों की भीड़ रही।
बच्चों व पत्नी संग गिरीश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।