यहां बच्चों का प्रवेश कराने को अभिभावक काट रहे चक्कर
आधार कार्ड न होने पर शिक्षक कर रहे वापस बीआरसी से भी कर दिया जा रहा वापस

सुलतानपुर: छोटे बच्चों का आधार कार्ड न होने की वजह से परिषदीय विद्यालयों में नामांकन नहीं किया जा रहा है। महीने भर से अभिभावक बच्चों को लेकर स्कूल से लेकर ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) तक दौड़ लगा रहे हैं। यह हाल तब है जब ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है
16 जून से स्कूल खोलकर शासन ने गांव स्तर पर भ्रमण, स्कूल चलो अभियान रैली तथा अभिभावक जनसंपर्क के जरिए छात्रों का नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। इसके बाद भी स्कूलों में छात्र संख्या नहीं बढ़ पा रही। कारण शिक्षक मनमानी कर रहे। अभियाकला, सांसापुर, करोमी, बदरुद्दीनपुर सहित कई स्कूलों में आधार कार्ड न होने से अभिभावक बच्चों का नामांकन नही करा पा रहे हैं।
आधार कार्ड बनवाकर लाओ, तब लिखा जाएगा नाम
दोमुहां निवासी मनोज कुमार पाठक बेटी अनामिका और अनुपमा का नाम लिखवाने के लिए प्रावि अभियाकला पहुंचे। प्रधानाध्यापक यशस्विता राय ने आधार कार्ड न होने पर बिना नाम लिखे वापस कर दिया।
बीआरसी से आधार कार्ड बनवाकर लाने पर ही नाम लिखने की बात कही। वह दूसरे दिन बीआरसी पहुंचे तो वहां आधार बनाने वाले शिक्षक ने बताया कि स्कूल से प्रवेश कराकर आओ तब कार्ड बनेगा। सांसापुर के रामसनेही व तिलकराम तथा जद्दूपुर के मुकुल और बनवारी, बरुई के बंशीधर और बदरुद्दीनपुर के मोहित व रघुवीर बच्चों का एडमिशन कराने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं।
प्रवेश के बाद आधार बनाने का है नियम
बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन जन्म प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में अभिभावक द्वारा बताई गई जन्मतिथि के मुताबिक किया जाता है। उसी आधार पर बीआरसी से आधार कार्ड बनाया जाता है।
गंभीर मामला, होगी कार्रवाई
स्कूलों में आधार कार्ड न होने पर नया नामांकन न किया जाना गंभीर मामला है। यह लापरवाही है। इस बारे में पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही बच्चों का नामांकन कराया जाएगा।
-शिखा मिश्रा, खंड शिक्षाधिकारी भदैंया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।