Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OP Rajbhar: संजय निषाद के बयान के बाद ओपी राजभर का बयान आया सामने, राजनीतिक गलियारे में हलचल... योगी की तारीफ

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:01 AM (IST)

    सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने निषाद पार्टी के एनडीए गठबंधन से अलग होने के बयान पर कहा कि संजय निषाद सरकार के समर्थन में हैं। उन्होंने बिहार चुनाव में इंडी गठबंधन पर हमला बोला और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने संभल हिंसा के लिए सपा बसपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि साढ़े आठ साल में कोई दंगा नहीं हुआ।

    Hero Image
    सुभासपा मुखिया व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। सुभासपा मुखिया व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार की देर रात यहां पहुंचे। कुछ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने निषाद पार्टी चीफ डॉक्टर संजय निषाद के एनडीए गठबंधन से अलग होने वाले बयान पर चुटकी ली। कहा कि अगर वो (संजय निषाद) ये सब नहीं बोलेंगे, तो टीवी चैनल में चलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय निषाद द्वारा ऐसा बयान देने से उनका और मीडिया का काम हो गया। वो सरकार के समर्थन में हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। गठबंधन में सब कुछ ठीक है।

    इंडी गठबंधन पर हुए हमलावर

    ओपी राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर हुए सवाल पर इंडी गठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा कि जो सपा मुखिया अखिलेश यादव कभी कांग्रेस को कोसते थे, उसको भाजपा की बी−टीम बताते थे, वे आज उसी के साथ खड़े हैं। बिहार में हुए चारा घोटाला में लालू प्रसाद का नाम जब आया, तो वे भी कांग्रेस को कोसते थे।कहते थे जो असली दोषी हैं, उन्हें छोड़ दिया गया। ये सभी आज बिहार चुनाव के समय कांग्रेस के मंच पर साथ खड़े हैं।

    मंत्री ने पीएम पर की टिप्पणी की निंदा की

    मंत्री ने कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी की निंदा की। बोले, कि विपक्ष के लोग पहले ईवीएम को दोष देते थे, अब वोट चोरी की बात करते हैं। सरदार पटेल के साथ वोट चोरी हुई थी, उनके 13 वोटों की चोरी हुई थी, लेकिन एक वोट पाने वाले पंडित नेहरू को पीएम बना दिया गया था। जब ये लोग जीतते हैं तो ईवीएम भी सही होती है, पेपर भी सही होते हैं और जब हारते हैं तो शोर मचाते है।

    संभल हिंसा पर कही ये बात

    संभल हिंसा की 450 पन्नो की रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपे जाने और संभल में हिंदुओं की घटी संख्या के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा, कि इसके लिए सपा-बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार है। ये सब इन्हीं की देन है। जब-जब इनकी सरकारें रहीं, तो ये लोग दंगा करवाते थे, तब कर्फ्यू लगते थे, जनहानि होती थी। मुख्यमंत्री को संभल हिंसा की जो जांच रिपोर्ट सौंपी गई है, उस रिपोर्ट में भी यही है कि ये इन पार्टियों की देन है। इन्ही पार्टियों के कारण वहां हिंदुओं की संख्या कम हुई है।

    योगी सरकार की तारीफ

    योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि साढ़े आठ साल से ज्यादा समय हो गया है। अबतक इस सरकार में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ। अगर कहीं कोई ऐसा करना चाहा तो कानूनी कार्रवाई की गई।

    ओपी राजभर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। शुक्रवार रात अचानक वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था व सरकारी परियोजनाओं के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।