Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: सुलतानपुर में ओमप्रकाश राजभर बोले- राहुल गांधी के पास हाइड्रोजन तो हम बना रहे परमाणु बम

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:04 PM (IST)

    SBSP President Om Prakash Rajbhar अखिलेश यादव को उन्होंने बिना काम का बताया। कहा कि सपा सरकार में जो प्रधान जीतता था उसे ब्लाक से फेंकवा दिया जाता था। जीते जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख को हरा दिया जाता था। सपा सरकार को लोग गुंडों की सरकार कहते थे। अपराधी छुट्टा सांड़ बनकर घूमते थे।

    Hero Image
    योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर : योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर लगातार दो दिन सुलतानपुर के प्रवास पर रहे। सुलतानपुर भ्रमण के दूसरे दिन भी जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निशाने पर विपक्ष के नेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के पास हाइड्रोजन बम है तो इधर ओम प्रकाश राजभर हैं। उनको पता ही नहीं है कि यहां हम लोग परमाणु बम बना रहे हैं। मैं इलेक्ट्रान तो भाजपा के सहयोगी दलों के नेता डा. संजय निषाद न्यूट्रान व अनुप्रिया पटेल प्रोटान हैं।

    राजभर ने तिकोनिया पार्क में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि पिछड़ों व दलितों के साथ अन्याय हो रहा है। कांग्रेस तो देश में 60 वर्षों तक सत्ता में रही। उस दौर में सरकार ने वंचितों, दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों के साथ कितना न्याय किया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने बिना काम का बताया।

    राजभर ने कहा कि सपा सरकार में जो प्रधान जीतता था, उसे ब्लाक से फेंकवा दिया जाता था। अधिकांश जगह पर जीते जिला पंचायत सदस्य व प्रमुख को हरा दिया जाता था। सपा सरकार को लोग गुंडों की सरकार कहते थे। तब तो अपराधी छुट्टा सांड़ बनकर घूमते थे। योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में तो अपराधियों में इतना भय बन गय है कि वे सोचते हैं कहीं बुलडोजर न आ जाए।

    विपक्षी उठा ले जा रहे हैं कैमरे

    कलेक्ट्रेट में लगे सीसी कैमरों के अचानक गायब हो जाने के सवाल पर राजभर ने मजाकिया लहजे में कहा कि उसे विपक्षी उठा ले जा रहे हैं। सरकार को बदनाम करने के लिए रात के अंधेरे में गायब कर दे रहे हैं।

    फोटो खिंचवाने के चक्कर में गाजीपुर के कार्यकर्ता की पिटाई

    जनपद में खराब कानून-व्यवस्था के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई प्रकरण में पुलिस जाती है काम करने के लिए, लेकिन लोग न्यायालय से आदेश या स्टे लेकर बैठे हैं तो पुलिस को बैकफुट पर होना पड़ता है। छात्रा की मौत के मामले में प्रेम प्रसंग सामने आया है। कई तकनीकी तथ्य हैं। आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पीड़ित परिवार से मिलने जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार ने न जाने के लिए आग्रह किया था। गाजीपुर में पार्टी कार्यकर्ता की महिला सिपाही के हाथों पिटाई के सवाल पर राजभर बचाव की मुद्रा में रहे। बोले फोटो खिंचवाने के चक्कर में कार्यकर्ता के साथ घटना हुई।