Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से शुरू हो रहा यादवों का महाकुंभ, जुटेगी लाखों की भीड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 06:25 AM (IST)

    मुसाफि रखाना तहसील मुख्यालय से 11 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित नंदमहर धाम में मंगलवार को क

    आज से शुरू हो रहा यादवों का महाकुंभ, जुटेगी लाखों की भीड़

    मुसाफि रखाना : तहसील मुख्यालय से 11 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित नंदमहर धाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी रविवार की रात से ही शुरू हो गई है। मेले में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता के अनुसार द्वापर युग में भगवान कृष्ण बलराम के साथ पौंड्रक राक्षस के वध के लिए यहा आये थे। राक्षस के वध के उपरात भगवान कृष्ण अपने वंशजों के साथ नंदमहर धाम पर पूजन-अर्चन भी किया था। सैकड़ों वर्ष से श्रद्धालु मंदिर के भीतर राजा बलि व नंदबाबा की मूर्ति पर दूध चढ़ाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा होती है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी तीन दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर काफ मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। मेले में पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, खोया-पाया केंद्र, आगंतुक मिलन केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था केंद्र समेत कई जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए एक सीओ, दस दारोगा व ढ़ाई दर्जन आरक्षियों के साथ ही पीएसी के जवान व महिला आरक्षियों को मुस्तैदी से तैनात किया गया है। डीएम के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।

    -कई दिग्गज भी टेक चुकें हैं नंदमहर धाम में माथा

    धाम पर दिल्ली समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोग मेले में शामिल होते हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाधी, मुलायम सिंह, बलराम यादव, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, सोनिया गाधी, राहुल गाधी समेत कई बड़े दिग्गज भी मंदिर पर मत्था टेक चुकें हैं।