Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में घाेटाला; सुल्तानपुर में तीन बच्चों की मां ने उठाया योजना का लाभ

    Samuhik Vivah Scam Sultanpur Update News मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया गया। विवाहिता ने स्वीकार किया कि 12 जुलाई को कुड़वार ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उसकी दोबारा शादी कराई गई। इसके बदले गांव की एक महिला ने 10 हजार रुपये लिए। उनके बैंक खाते में योजना के 35 हजार रुपये आ गए हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 12 Aug 2024 07:42 AM (IST)
    Hero Image
    तीन बच्चों की मां ने भी उठाया सामूहिक विवाह योजना का लाभ। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। बीती 11 व 12 जुलाई को बल्दीराय एवं कुड़वार विकास खंड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विवाहित महिलाओं ही नहीं दो-दो, तीन-तीन बच्चों की मां को भी योजना का लाभ दे दिया गया।

    योजना के लाभार्थियों में शामिल बल्दीराय विकास खंड के महुली गांव की सुनीता, संजू, रीना, मायावती, मीना, मंजू विवाहित हैं, लेकिन इन्हें सामूहिक विवाह की सूची में शामिल कर लिया गया।

    महुली के निवासियों के अनुसार सुनीता का विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था। इनकी ससुराल अयोध्या में है। उनके दो पुत्रियां और एक पुत्र भी है। इसी तरह संजू का विवाह छह वर्ष पहले हुआ था। वह महुली गांव की बहू हैं। उनको एक बेटी व एक बेटा है। रीना के भी दो बेटे हैं। रीना के पिता राम कलप ने बताया कि इनका विवाह आठ वर्ष पहले हुआ था। मायावती भी महुली गांव की बहू हैं। उन्हें भी तीन संतानें हैं। मीना के भी सात वर्ष की एक पुत्री है। मंजू भी इसी गांव की बहू है और उसकी दो संतानें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक विवाह गांव में सही हुआ

    ग्रामीणों ने बताया कि केवल एक विवाह गांव में सही हुआ है। बाकी सब गलत तरीके से सरकारी धन की बंदरबाट करने के लिए किया गया है। 11 जुलाई को बल्दीराय विकास खंड में 81 और 12 को कुड़वार में 67 जोड़ों की शादी कराई गई थी। कुड़वार में हुए सामूहिक विवाह में शामिल सरिता व शांति आपस में पहले से ही ननद-भौजाई हैं।

    महिला का आरोप, शादी कराने के लिए दस हजार रुपये

    महुली गांव निवासी रामावती ने बताया कि उनकी पुत्री उमा की शादी दो साल पहले बल्दीराय ब्लाक में कराई गई थी। 12 जुलाई को फिर उसी की शादी कुड़वार ब्लाक में करा दी गई। उनकी पुत्री को अभी तक पैसा नहीं मिला है। महिला का आरोप है कि शादी कराने के नाम पर 10-10 हजार रुपये लिए गए हैं। धनराशि लेने वाली गांव की कंचन का वह नाम लेती हैं। एसडीएम बल्दीराय प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में आज गोरखपुर, बाराबंकी-मेरठ सहित कई जिलों में झमाझम बरसात, देखिए मौसम का ताजा अपडेट

    संबंधित खबरः सुल्तानपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा; पैसे लेकर करवा दी विवाहितों की शादी

    ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, एडीओ समाज कल्याण पर कार्रवाई की संस्तुति

    प्रकरण सामने आने के बाद महुली ग्राम विकास अधिकारी राहुल यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय के अनुसार प्रथमदृष्ट्या उन्हें सामूहिक विवाह के लिए बनी सूची के सत्यापन का दोषी माना गया है। उन्हें कूरेभार ब्लाक से संबद्ध किया गया है।

    कुड़वार खंड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता को जांच अधिकारी नामित किया गया है। हालांकि राहुल यादव कहते हैं कि उनसे सत्यापन नहीं कराया गया। इस पर डीडीओ का कहना है कि यह जांच का विषय है।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बल्दीराय में सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण का प्रभार संभाल रहे अभिषेक गिरि के निलंबन के लिए सीडीओ के माध्यम से शासन से संस्तुति की गई है।