Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में तीन दिन से लापता युवक का तालाब में उतराता मिला शव, गांव में छाया मातम

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 04:16 PM (IST)

    सुलतानपुर में तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला। शव मिलने से गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। युवक की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

    Hero Image

    तालाब में उतराता मिला लापता युवक का शव।

    संवाद सूत्र, सेमरी बाजार (सुलतानपुर)। तीन दिन पूर्व भिदूरा गांव में घर से लापता युवक का शव शुक्रवार को तालाब में उतराता मिला। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामकृपाल मंगलवार की देर रात घर से अचानक लापता हो गया। बुधवार और गुरुवार को परिवारजन ने उसकी रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। थक हारकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह मृतक के बड़े भाई कपिल कुमार ने युवक का शव घर के बगल स्थित तालाब में उतराता देखा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह, सेमरी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र, उपनिरीक्षक प्रेम नारायण राजपूत, पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

    परिवार का इकलौता सहारा था मृतक

    मृतक श्रवण कुमार के घर मे मातम पसरा है। मृतक अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत के बाद पत्नी विनीता बेसुध है। छोटे-छोटे तीन बच्चे, बेटा अर्पित व बेबी का रो-रोकर हाल-बेहाल है।