लंच बाद काम करने में नहीं लगता मन, हाकिम-मातहत नदारद
ज्यादातर विभागों में कुर्सियां रहीं खाली विकास भवन का हाल
सुलतानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों, कर्मचारियों को लंच के बाद काम करने के निर्देश दिए हैं। लंच का समय भी अब एक से घटाकर आधा घंटा कर दिया है। डेढ़ से दो बजे तक मध्यावकाश घोषित है। बुधवार को विकास भवन की पड़ताल की गई तो लंच के बाद कुछ काम करते मिले, जबकि ज्यादातर अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय से नदारद थे। प्रस्तुत है यह रिपोर्ट.. -स्थान-विकास भवन
-दोपहर 2:00 बजे
सीडीओ अतुल वत्स निकल रहे थे। हड़बड़ी में अर्दली ड्राइवर को बुलाकर गाड़ी गेट पर लगवाता है। बताया गया कि साहब फील्ड में जा रहे हैं। दो बजकर पांच मिनट पर प्रथम तल पर ही मौजूद सीडीओ आफिस के सामने वाले कक्ष में बाबुओं की कुर्सी खाली थी। केवल एक कर्मचारी बैठकर काम कर रहा था। बताया कि सब लंच करने इधर-उधर ही गए होंगे। 02:08 बजे: जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय का दरवाजा बंद था। हाकिम की कुर्सी खाली थी। उनके बगल वाली कुर्सी पर एक महाशय सो रहे थे। सामने बैठा व्यक्ति मोबाइल में मस्त था। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी की कुर्सी खाली थी। यहां बैठा एक कर्मचारी काम निपटा रहा था। बताया कि साहब नहीं हैं। अन्य लोग इधर-उधर गए होंगे। 02:09 बजे: अल्पसंख्यक विभाग में कुछ कर्मचारी कुर्सी पर बैठे थे। वहीं, परियोजना निदेशक के कक्ष में बाहर से कुंडी बंद थी। कृषि विभाग के कार्यालय में कुछ कर्मचारी लंच कर रहे थे, कुछ कर चुके थे। यहां कामकाज नहीं शुरू हुआ था। अन्य विभागों में भी कुछ ऐसा ही नजारा था।
वर्जन:::
सीडीओ अतुल वत्स ने बताया कि विकास भवन में दो तरह के कर्मचारी हैं। कुछ लोग 10 से 12 बजे तक कार्यालय में ड्यूटी करके रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर विभागाध्यक्षों को सूचित कर फील्ड में निकल जाते हैं। समय-समय पर कार्यालय का निरीक्षण किया जाता है। यदि कर्मचारी कार्यालय से गायब पाए जाते हैं तो उनको नोटिस देकर जवाब मांगा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।