Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुल्तानपुर के सपा नेता ने वर्कशॉप के सुपरवाइजर पर तानी पिस्टल, कहासुनी के बाद बट से पीटा; वीडियो वायरल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:07 PM (IST)

    लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में टोयटा वर्कशॉप में सपा नेता शहाबुद्दीन उर्फ इरफान और उसके भाई शावेज ने गुंडागर्दी की। सर्विस के दौरान मामूली कहासुनी के बाद दोनों ने सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी और हमला कर घायल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शहाबुद्दीन मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।

    Hero Image
    सुल्तानपुर के सपा नेता को सुपरवाइजर पर पिस्टल तानने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ  : लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित टोयटा वर्कशॉप में एक सपा नेता और उसके भाई ने गुंडागर्दी की। सुल्तानपुर के सपा नेता शहाबुद्दीन उर्फ इरफान और उसका भाई शावेज उर्फ खुर्रम अपनी फॉर्च्यूनर कार की सर्विस के लिए वर्कशॉप पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली कहासुनी के बाद दोनों भाइयों ने वर्कशॉप सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी। उन्होंने पिस्टल की बट से सुपरवाइजर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई।

    वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

    किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जांच में पता चला कि आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ इरफान बाहुबली मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी है।

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। उन्हें सुल्तानपुर के खैराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    अखिलेश यादव के साथ सामने आई फोटो

    उधर सुल्तानपुर के कोतवाली नगर स्थित खैराबाद के निवासी दोनों भाइयो के कारनामो की किसी को कानो-कान खबर तक नहीं थी। लेकिन बुधवार को जब खबर सामने आई तब लोगो को घटना की जानकारी हुई। वहीं, आरोपी की फोटो सपा प्रमुख के साथ अब सामने आई है।