Lucknow Crime News: मामूली विवाद में होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, लड़की से मिलने आया था आरोपी
लखनऊ के गोमतीनगर में ईशान इन होटल में सोमवार देर रात एक युवक ने कर्मचारी दिवाकर यादव को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गोरखपुर की एक लड़की को लेने आए लड़के का दिवाकर से विवाद हुआ था। बाद में लड़का लौटा और उसने दिवाकर को गोली मार दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर के विकल्प खंड में ईशान इन होटल में सोमवार देर रात मामूली विवाद युवक ने कर्मचारी को गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में सुलतानपुर के जयसिंहपुर निवासी 20 वर्षीय दिवाकर यादव की मौत हुई है। जांच में सामने आया कि ईशान इन होटल के मालिक बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा ने सोमवार देर करीब दो बजे सूचना दिया कि उनके होटल में गोरखपुर की एक लड़की रुकी हुई थी, जिसको लेने के लिए एक लड़का आया था।
किसी बात को लेकर दिवाकर यादव से कुछ विवाद हो गया। कुछ देर बाद उसी लड़की के साथ लौटा और उसने दिवाकर के सीने पर गोली मारकर फरार हो गया। पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
इंस्पेक्टर ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। साथ ही होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ सीसी फुटेज की मदद से आरोपित मूल निवासी अयोध्या के गोसाईगंज निवासी ब हाल पता मटियारी निवासी आकाश तिवारी को कुछ देर बाद इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।