Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुलतानपुर में 13 बिंदुओं पर कराई गई जांच में मिले 10 अमान्य विद्यालय, सभी को नोटिस जारी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:13 PM (IST)

    सुलतानपुर में अवैध स्कूल अभियान के तहत 13 बिंदुओं पर हुई जांच में 10 विद्यालय अवैध पाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जांच में विद्यालय का नाम संचालक का पता मान्यता स्तर और अवैध कक्षाओं में पंजीकृत छात्रों की संख्या जैसे 13 बिंदुओं को शामिल किया गया था। शासन के निर्देशानुसार बिना मान्यता के विद्यालय चलाना अवैध है।

    Hero Image
    13 बिंदुओं पर कराई गई जांच में मिले दस अमान्य विद्यालय, नोटिस जारी।

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। बंद करो अवैध स्कूल अभियान के अंतर्गत गोपनीय ढंग से कराई गई जांच में दस विद्यालय अवैध रूप से संचालित पाए गए हैं। इसके लिए पिछले महीने जिला विद्यालय निरीक्षक ने ब्लाकवार जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन के निर्देश के अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना विधिक मान्यता के विद्यालय एवं कक्षाओं का संचालन नहीं कर सकता है। बाराबंकी में एक कालेज की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अवैध स्कूलों व कालेजों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर जांच टीम गठित कर रिपोर्ट देने को कहा है।

    जांच टीम द्वारा जिन विद्यालयों को अमान्य पाया गया है, उनमें अलीगंज के विजय आदर्श सरैया पूरे बिसेन, एडवांस एकेडमी मनियारी, निर्माण इंका, प्रज्ञा इंका मझना रोड, एसडीके पब्लिक स्कूल बौरा जगदीशपुर, राम लखन मेमोरियल बालिका लघु माध्यमिक विद्यालय बरुआ सकरासी, आदर्श शांति शिक्षा निकेतन तिंदौली, स्वामी विवेकानंद इंका हरीपुर, निर्मला राम लखन इंका हसरो तथा यशी सरस्वती शिशु मंदिर बेलवारे शामिल हैं।

    जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह ने इन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि इस संबंध में शासन से पत्र आने का इंतजार किया जा रहा है।

    इन बिंदुओं पर कराई गई थी जांच

    जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार यह जांच 13 बिंदुओं पर कराई गई थी। इसमें निरीक्षण का दिनांक, निरीक्षणकर्ता अधिकारी का नाम, संचालित विद्यालय का नाम, विद्यालय के संचालक का नाम व पता, विद्यालय संचालक का मोबाइल नंबर, संचालित विद्यालय का पोस्टल एड्रेस पिन कोड सहित, संचालित विद्यालय को किस विभाग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है, संचालित विद्यालय की प्राप्त मान्यता का स्तर, विद्यालय में किस स्तर तक की कक्षाएं अवैध रूप से संचालित हो रही हैं।

    विद्यालय में अवैध रूप से संचालित कक्षाओं में पंजीकृत व पाए गए बच्चों की कक्षावार संख्या, बच्चों की सूची तथा बच्चों का वास्तविक प्रवेश किस विद्यालय में किया गया या कराया जाता है विद्यालय कोड व नाम सहित तथा विद्यालय की फोटो।