Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में बनेगा औद्योगिक गलियारा, काश्तकारों से ली जाएगी जमीन; सरकार ने जारी किए 25 करोड़ रुपये

    Updated: Thu, 22 Feb 2024 08:32 AM (IST)

    UP News पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि के संबंध में शासन से तीन अरब 79 करोड़ 65 लाख 95 हजार 600 रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) से इसका अनुमोदन हो गया है। इसके सापेक्ष 25 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में बनेगा औद्योगिक गलियारा, काश्तकारों से ली जाएगी जमीन; सरकार ने जारी किए 25 करोड़ रुपये

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि के संबंध में शासन से तीन अरब 79 करोड़ 65 लाख 95 हजार 600 रुपये की धनराशि स्वीकृत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) से इसका अनुमोदन हो गया है। इसके सापेक्ष 25 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है। मंगलवार से जयसिंहपुर तहसील में भूमि का बैनामा भी शुरू हो गया। अब तक एक बैनामा हुआ है। लट्ठहवा गांव के भूपेंद्र सिंह से 505 एअर भूमि ली गई है।

    औद्योगिक गलियारे के लिए कारेबन पैकेज के अन्तर्गत नौ गांवों की 338.994 हैक्टेयर भूमि का चयन किया गया है, जिसमें निजी काश्तकारों की 306.6650 व ग्राम समाज की 31.6010 हैक्टेयर भूमि ली जाएगी। इसमें शामिल होने वाले गांव अमिलिया सिकरा, कल्यानपुर, सबई, चिरानेडीह, चांदपुर, महमूदपुर सेमरी, लट्ठहवा, विशुनदासपुर व कारेबन हैं। तहसीलदार जयसिंहपुर हृदय राम तिवारी को बैनामे की कार्रवाई का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वह कहते हैं पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण बुधवार को बैनामा नहीं हो सका।

    उद्यमियों को मिल सकेगी भूमि

    उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों के लिए भी अच्छी खबर है। उन्हें विकसित किए जा रहे औद्योगिक पार्क में ही इकाई लगाने के लिए भूमि उपलब्ध हो जाएगी। बैनामे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिग्रहीत भूमि पर मूलभूत सुविधाओं बिजली, रोड, पानी, नाली आदि का विकास किया जाएगा ताकि, उद्यामियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वह अपना कारोबार सुगमता से कर सकें।

    औद्योगिक गलियारे के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के लिए आवश्यक धनराशि यूपीडा से अनुमोदित हो गई है। एक किस्त 25 करोड़ की प्राप्त हो गई है। जयसिंहपुर तहसील में बैनामे की कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रतिदिन इसकी मानिटरिंग की जाएगी।

    कृत्तिका ज्योत्सना, जिलाधिकारी