दूसरे की जगह टीजीटी परीक्षा देने जा रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार
दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर टीजीटी की परीक्षा देने जा रहे
सुलतानपुर : दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर टीजीटी की परीक्षा देने जा रहे मुन्ना भाई को एमजीएस इंटर कालेज के गेट से रविवार को दबोच लिया गया। आरोपित के पास से तीन आधार कार्ड, पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। पूछताछ के आधार पर पुलिस पकड़े गए युवक के नेटवर्क को तलाशने का प्रयास कर रही है।
पंजीकृत 5650 परीक्षार्थियों के लिए दो पालियों में टीजीटी की परीक्षा आयोजित की गई थी। पहली पाली के लिए आठ व दूसरी पाली के लिए छह सेंटर बनाए गए थे। केंद्र बनाए गए महात्मा गांधी स्मारक इंटर कालेज के गेट पर पहली पाली में सुबह प्रधानाचार्य बजरंगी सिंह की अगुवाई में प्रवेश पत्रों की जांच पड़ताल कर परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक के आधार कार्ड की जांच की गई तो उसमें लगी फोटो प्रवेश पत्र में लगी फोटो से भिन्न पाई गई। युवक के जेब से भी अरुण कुमार यादव के नाम से दो और आधार कार्ड बरामद हुआ। इसमें से एक पर उसकी व दूसरे पर किसी और की फोटो लगी थी। आधार कार्ड पर रुदौली फैजाबाद का पता लिखा था। उसके पास से मिले पहचान पत्र व पैन कार्ड में कुंदन कुमार निवासी नालंदा बिहार का पता छपा था। जिस पर लगी फोटो उससे मिल रही थी।
इसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ के दौरान वह माफी मांगने लगा। जांच में पता चला कि वह रंजीत कुमार नामक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था। उसके पास से रंजीत का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ है। कोतवाल संदीप राय ने बताया क केंद्राध्यक्ष बजरंगी सिंह की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। 623 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
पहली पाली के लिए बने परीक्षा केंद्र जीआइसी, केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज, जीजीआइसी भदैंया, जीआइसी महाराजगंज, जीजीआइसी कादीपुर, एमजीएस, मधुसूदन इंटर कालेज करौंदिया व रामकली बालिका इंटर मीडिएट कालेज में 3220 को परीक्षा देने के लिए सिटिग व्यवस्था की गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक वीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में 2871 अभ्यर्थी उपस्थित व 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 2438 में से 274 अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा छोड़ दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।