Sultanpur Accident: सुलतानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्राला की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
सुलतानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्राले ने दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया। हादसे के बाद भाग रहे ट्राला चालक को पुलिस ने पकड़ लि ...और पढ़ें

सुलतानपुर, संवादसूत्र। बंधुआकला के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर तेज गति ट्राला की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्राला को पुलिस ने पकड़ लिया और चालक समेत थाने ले आई। बंधुआ कला के धाहा फिरोजपुर गांव के मो. मंसूर व सुनील कुमार मौर्य एक ही बाइक पर किसी काम से निकले थे। हाईवे पर पहुंचते ही लखनऊ से वाराणसी जा रहे तेज रफ्तार ट्राला की चपेट में आने से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों युवकों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद ट्राला लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने अमहट के पास से पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।