Sultanpur News: मेडिकल कॉलेज में बनेगी जिरियाट्रिक क्लीनिक, इन लोगों को मिलेगा सुविधा का लाभ
सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए विशेष जिरियाट्रिक क्लीनिक खोली जाएगी। यहां जनरल फिजिशियन उनकी देखभाल करेंगे। वर्तमान में प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक बुजुर्ग इलाज के लिए आते हैं जिन्हें अब लाइन में लगने से मुक्ति मिलेगी। अस्पताल में दवा वितरण के लिए पहले से ही अलग काउंटर है।

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अब 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। इसके लिए विशेष रूप से जिरियाट्रिक क्लीनिक बनाई जाएगी। इसमें जनरल फिजीशियन वृद्धजन का इलाज करेंगे।
इस समय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक बुजुर्ग इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनको इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय अस्पताल में मरीजों का भारी दबाव है। प्रतिदिन पांच से छह हजार लोगों का यहां इलाज के लिए पंजीकरण होता है। बुजुर्गों के लिए अलग से कोई व्यवस्था न होने से उन्हें भी लाइन में लगकर तमाम असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
समस्या से निजात दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया है। इसमें जनरल फिजीशियन तथा दो जेआर (जूनियर रेजिडेंट) नियुक्त किए जाएंगे।
ये चिकित्सक बुजुर्गों की आम बीमारियों का इलाज तो करेंगे ही, उनकी गंभीर बीमारियों के लिए उन्हें अन्य विशेषज्ञ फिजीशियन के पास जाने का परामर्श भी देंगे।
बुजुर्गों के लिए अस्पताल में औषधि वितरण काउंटर पर अलग से लाइन की व्यवस्था है। जल्द ही जांच एवं पंजीकरण के लिए भी अलग से लाइन निर्धारित कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।