Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फोन नंबर पर तैंतीस प्रॉक्सी, राशन कालाबाजारी की आशंका

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2020 12:07 AM (IST)

    बीते 11 जून को एक ही मोबाइल नंबर से तैंतीस अलग अलग कार्डधारकों का नाम दर्ज कर प्रॉक्सी के तहत राशन का वितरण किया है। मामले का खुलासा होने के बाद एसडी ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक फोन नंबर पर तैंतीस प्रॉक्सी, राशन कालाबाजारी की आशंका

    सुलतानपुर : कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हुए मजदूरों को भोजन की समस्या न हो इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार ने क्या कुछ नहीं किया। नियमित खाद्यान्न वितरण के अलावा निश्शुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की। बावजूद इसके कोटेदारों व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते संकट की इस घड़ी में राशन की कालाबाजारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई व्यवस्था के तहत ई-पॉस मशीन में कार्ड संख्या डालने पर मोबाइल नंबर मांगता है। उसी नंबर पर ओटीपी आती है जिसे ई पॉस मशीन में दर्ज करना होता है। लम्भुआ तहसील के खसडे़ गांव के कोटेदार द्वारा बीते 11 जून को एक ही मोबाइल नंबर से तैंतीस अलग अलग कार्डधारकों का नाम दर्ज कर प्रॉक्सी के तहत राशन का वितरण किया है। मामला उजागर होने पर विभाग में हड़कंप मचा है। यह तो सिर्फ एक बानगी है। क्षेत्र के बैंतीकला, मरच्छे, शिवगढ, भरखरे, केनौरा, बोखारेपुर, बालमपुर, ज्ञानीपुर, संसारीपुर समेत दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां बड़े पैमाने पर प्रॉक्सी वितरण के तहत खाद्यान्न का वितरण किया गया है। जिससे राशन कालाबाजारी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई : लम्भुआ उपजिलाधिकारी विधेश कुमार ने कहा कि एक ही मोबाइल नंबर पर कार्डधारकों को राशन वितरण करना गलत है। मामले की जांच होगी सही पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।