Sultanpur News: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद न्यायालय में हुए पेश, आचार संहिता उल्लघंन मामले में होना है बयान
Sultanpur News लखनऊ जेल में बंद सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति आज आचार संहिता उल्लघंन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सुलतानपुर की स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्हें कड़ी सुरक्षा में लखनऊ जेल से सुलतानपुर लाया गया।

सुलतानपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश यादव की अदालत में बुधवार को तलब किया गया है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लखनऊ जेल से यहां लाया गया है।
मामला वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव का है।सपा प्रत्याशी रहे गायत्री पर आरोप है कि अमेठी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इसकी सुनवाई यहां एमपी-एमएलए कोर्ट चल रही है। इसी मामले में आरोपित का बयान होना है।
28 जनवरी 2012 को तत्कालीन सपा प्रत्याशी व समर्थकों के विरुद्ध तत्कालीन अमेठी कोतवाल अमरेंद्रनाथ वाजपेयी ने निषेधाज्ञा तोड़ने व आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई हरिप्रसाद वर्मा ने 13 अप्रैल 2012 को गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है। मालूम हो कि गायत्री को दुष्कर्म के मामले में सजा हो चुकी है। साथ ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच ईडी कर रही है। इस कारण लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।