Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur News: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद न्यायालय में हुए पेश, आचार संहिता उल्लघंन मामले में होना है बयान

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 02:01 PM (IST)

    Sultanpur News लखनऊ जेल में बंद सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति आज आचार संहिता उल्लघंन मामले में बयान दर्ज कराने के ल‍िए सुलतानपुर की स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उन्‍हें कड़ी सुरक्षा में लखनऊ जेल से सुलतानपुर लाया गया।

    Hero Image
    Sultanpur News: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद न्यायालय में हुए पेश

    सुलतानपुर, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश यादव की अदालत में बुधवार को तलब किया गया है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लखनऊ जेल से यहां लाया गया है।

    मामला वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव का है।सपा प्रत्याशी रहे गायत्री पर आरोप है कि अमेठी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इसकी सुनवाई यहां एमपी-एमएलए कोर्ट चल रही है। इसी मामले में आरोपित का बयान होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जनवरी 2012 को तत्कालीन सपा प्रत्याशी व समर्थकों के विरुद्ध तत्कालीन अमेठी कोतवाल अमरेंद्रनाथ वाजपेयी ने निषेधाज्ञा तोड़ने व आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई हरिप्रसाद वर्मा ने 13 अप्रैल 2012 को गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है। मालूम हो कि गायत्री को दुष्कर्म के मामले में सजा हो चुकी है। साथ ही आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच ईडी कर रही है। इस कारण लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner