Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur: बेटा-बेटी पर आत्महत्या के उकसाने की FIR दर्ज, महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर हुई मौत का मामला

    गोसाईंगंज के इटकौली निवासी आशा देवी पत्नी स्व. जगदेव पांच नवंबर को आग की चपेट में आने से झुलस गई थीं। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतका की बड़ी बेटी रीना ने गुरुवार को भाई सुनील और बहन लक्ष्मी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई।

    By Surendra VermaEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    पुल‍िस हर पहलुओं पर कर रही जांच।

    संवाद सूत्र, बरौंसा (सुलतानपुर)। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित बड़ी बेटी ने भाई और छोटी बहन पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है।

    गोसाईंगंज के इटकौली निवासी आशा देवी पत्नी स्व. जगदेव पांच नवंबर को आग की चपेट में आने से झुलस गई थीं। परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। मृतका की बड़ी बेटी रीना ने गुरुवार को भाई सुनील और बहन लक्ष्मी के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई। उनका कहना है कि वह पति के साथ दिल्ली में रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के दिन सुबह दस बजे भाई ने मामले की जानकारी दी। गांव आने पर पता चला कि भाई और बहन से किसी बात को लेकर मां से विवाद हुआ था। इसके बाद भाई ने मां को मारा पीटा। प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर कमरे का दरवाजा बंद कर मां ने आग लगा ली।

    वहीं, इसी मामले में मृतका की बहन मोनीता ने परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। इसे उसने दरकिनार कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया एफआईआर दर्ज कर विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है।