Sultanpur News: गैंगवार के बाद मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश घायल, पुलिस ने बरामद किए तमंचे
सुलतानपुर में पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में शक्ति सिंह और देवव्रत सिंह के पैर में गोलियां लगीं और उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह मुठभेड़ मोतिगरपुर में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी है जिसमें पहले भी फायरिंग हुई थी।

जागरण संवाददाता, जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। रविवार के तड़के सैफुल्लागंज के रास्ते मोतीगंज की ओर जा रहे संदिग्ध कार सवारों की बलरामऊ के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोलियां लगने से घायल हाे गए। बदमाशों की पहचान जासापारा के शक्ति सिंह व देवव्रत सिंह के रूप में हुई। उनके पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के अनुसार शक्ति सिंह उर्फ शाका के ऊपर कुल 16 और देवदत्त सिंह उर्फ बाबा के ऊपर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर गैंगवार का वीडियो प्रसारित, 11 पर केस
मोतिगरपुर के दियरा बाजार व राजा की कोठी के पीछे दो गुटों में वर्चस्व को लेकर विवाद व फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने से सनसनी फैल गई थी। वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 11 नामजद व अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया था। मुठभेड़ के तार भी इसी घटना से जुड़े हैं।
मोतिगरपुर के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के अनुसार जयसिंहपुर के धरसौली निवासी आदित्य सिंह उर्फ आदी और जासापारा निवासी शक्ति सिंह उर्फ शाका के गैंग के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। वर्ष 2023 में दोनों गैंग के बीच कोतवाली देहात में हुए विवाद में आदित्य के भाई गौरव सिंह की शक्ति गैंग के हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इसी क्रम में दोनों गुट अपने-अपने समर्थकों के साथ लाठी-डंडों, लोहे की राड व धारदार हथियार के साथ एक-दूसरे पर हमलावर थे। फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामले में एसपी के आदेश पर वांछित अपराधियों की तलाश में विशेष टीम का गठन किया गया।
निरीक्षक की तहरीर के आधार पर आदित्य सिंह गैंग के जयसिंहपुर नुमाएं निवासी शुभम पांडेय, आदित्य मिश्रा उर्फ हंटर, माेतिगरपुर के मलवा निवासी दिनेश मिश्र तथा शक्ति सिंह गैंग के जासापारा निवासी रजत सिंह उर्फ राका, मोतिगरपुर नानेमऊ निवासी अंकित मिश्रा, हरसैनी सुलेमपुर के सिद्धार्थ सिंह, बिरसिंहपुर के अमन सिंह व लंभुआ के चौपरिया निवासी अंकित मिश्रा तथा दोनों गैंग के अन्य अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।
टीम में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाबचंद पाल, द्रिवेश त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, विमलेश सिंह, कांस्टेबल रोहित सिंह, अमित सिंह यादव मुठभेड़ में शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।